डीएम के आदेश पर विशेष टीम ने की जांच
Advertisement
यूपी बॉर्डर से शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, जेल
डीएम के आदेश पर विशेष टीम ने की जांच यूपी से आनेवाले हर वाहन की हुई जांच गोपालगंज : यूपी बाॅर्डर के बथनाकुटी एवं पकड़ी में स्पेशल अभियान चला कर सोमवार की पूरी रात जांच की गयी. यूपी से आनेवाले एक-एक वाहन की जांच की जा रही है. जांच टीम ने शराब लेकर बिहार आ […]
यूपी से आनेवाले हर वाहन की हुई जांच
गोपालगंज : यूपी बाॅर्डर के बथनाकुटी एवं पकड़ी में स्पेशल अभियान चला कर सोमवार की पूरी रात जांच की गयी. यूपी से आनेवाले एक-एक वाहन की जांच की जा रही है. जांच टीम ने शराब लेकर बिहार आ रहे यूपी के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से उत्पाद अधिकारियों ने 64 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. सोमवार की देर रात चले इस स्पेशल अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर जांच की गयी.
रात के 12 बजे कुचायकोट थाने के क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप बाइक पर दो बैग में 64 बोतल विदेशी शराब (मैक डॉल) लेकर यूपी के दो व्यवसायी बॉर्डर पार कर गोपालगंज आ रहे थे कि टीम के सदस्यों ने इन्हें घेर लिया. पहले तो दोनों धंधेबाज चकमा देने का प्रयास करने लगे, अधिकारियों ने बैग खोल कर देखा तो शराब मिनी. डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर जिला मद्य निषेध पदाधिकारी परमानंद साह, डीसीएलआर विमल कुमार सिंह, ओएसडी डीपी शाही,
वरीय उपसमाहर्ता धनंजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन, उत्पाद निरीक्षक संयज कुमार चौधरी, मनोज कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार की दो टीमें बनायी गयी थीं. पकड़े गये दोनों धंधेबाज उत्तर प्रदेश के तमकुही रोड के रहनेवाले राेहित कुमार यादव (19 वर्ष) व सन्नी कुमार सिंह (25 वर्ष ) बताये गये हैं. इनके पास से प्लेटिना बाइक भी बरामद की गयी है. अधिकारियों ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement