गोपालगंज : लाइसेंस रद्द होने के बाद निबंधन कार्यालय से कातिबों को छुट्टी मिल गयी है. जिले के लगभग 150 कातिबों का लाइसेंस रद्द होने के बाद निबंधन कार्यालय में उन्हें काम करने की भी अनुमति नहीं है. जिला निबंधन पदाधिकारी के आवेदन पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
जनता को जमीन रजिस्ट्री कराने में परेशानी न हो इसकी तैयारी विभाग की ओर से शुरू कर दी गयी है. अब ऑनलाइन रजिस्ट्री यहां शुरू हो गयी है. कातिबों की आवश्यकता नहीं पड़े इसका भी ख्याल रखा गया है. कार्यालय से संपर्क कर नि:शुल्क दस्तावेज तैयार कराया जा रहा है. चारों कार्यालयों में ‘में आइ हेल्प यू’ काउंटर की शुरुआत कर दी गयी है.