20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति की अपील . उपद्रव के चौथे दिन निषेधाज्ञा में मिली नौ घंटे की ढील

पटरी पर लौटने लगा मीरगंज पुलिस के पहरे के बीच बाजार में बढ़ी चहल-पहल रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद मीरगंज नफरत की आग में झुलस रहा था. आपसी विद्वेष और तनाव के बीच सोमवार को शांति मार्च निकाल कर लोगों से अमन-चैन की अपील की गयी. चौथे दिन निषेधाज्ञा में नौ घंटे […]

पटरी पर लौटने लगा मीरगंज

पुलिस के पहरे के बीच बाजार में बढ़ी चहल-पहल
रामनवमी जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के बाद मीरगंज नफरत की आग में झुलस रहा था. आपसी विद्वेष और तनाव के बीच सोमवार को शांति मार्च निकाल कर लोगों से अमन-चैन की अपील की गयी. चौथे दिन निषेधाज्ञा में नौ घंटे की ढील दी गयी. लोगों ने रोजमर्रे की खरीदारी की.
मीरगंज : चार दिन बाद मीरगंज पटरी पर लौटने लगा है. सोमवार को निषेधाज्ञा में नौ घंटे की ढील दी गयी. लोगों को रोजमर्रे की खरीदारी करते देखा गया. इस बीच शहर में शांति मार्च निकाल कर लाेगों से शांति बनाये रखने की अपील की गयी. शांति मार्च में सांसद, विधायक, प्रशासन के अधिकारी के अलावा स्थानीय बुद्धिजीवी भी शामिल थे.
सोमवार को कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शुक्रवार को दो पक्षों के बीच झड़प के बाद मीरगंज में निषेधाज्ञा लगा दी गयी थी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आलोक राज की समीक्षा के बाद सांसद जनक राम, विधायक रामसेवक सिंह, डीएम राहुल कुमार, एसपी रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में शहर के गली-मुहल्लों में शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च के दौरान दोनों पक्षों से अपील की गयी कि वे आपसी सौहार्द बना कर अमन-चैन कायम करें. अपनी-अपनी दुकानों को खोलें.
सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी. सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक निषेधाज्ञा में ढील दी गयी. सांसद ने लोगों से कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब के बीच हमलोग पूर्वजों के जमाने से एक रहे हैं. आज हमें तोड़ने की नापाक कोशिश की जा रही है, जिसे सफल नहीं होने देना है. शांति मार्च में अपर समाहर्ता हेमंतनाथ देव, एसडीओ प्रमोद राम, एसडीपीओ, इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार, नरेशचंद्र मिश्र, विभाष कुमार, डीसीएलआर नुरुल एन के अलावा कई थानेदारों की भूमिका प्रमुख रही.
खरीदारी करने घर से निकले लोग : निषेधाज्ञा में ढील मिलने के साथ ही बाजार की प्रमुख दुकानें खुलीं. दुकानदारों ने दुकानें खोल दीं. दुकानें खुलते ही राशन से लेकर सब्जी और आवश्यक सामान खरीदने के लिए भीड़ लग गयी. इस बीच प्रशासन की तरफ से लगातार गश्त की जा रही थी.. पुलिस के पहरे के बीच बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी. लोग सामान की खरीदारी करने में जुट गये. मीरगंज के वीरेंद्र सोनी ने बताया कि चार दिनों तक बाजार बंद होने से हमारे बच्चे दूध के बिना बिलबिला रहे थे.
चौथे दिन वाहनों की शुरू हुई आवाजाही : निषेधाज्ञा में ढील मिलते ही लोगों ने राहत की सांस ली. चौथे दिन मीरगंज से सीवान और गोपालगंज के वाहनों का परिचालन शहर होकर शुरू हुआ. लेकिन, अधिकतर बसें मीरगंज से बाहर होकर ही सीवान-गोपालगंज के लिए आती-जाती रहीं. सर्वाधिक परेशानी कटेया, भोरे की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को हुई. वाहन चालकों ने मीरगंज आने से आज भी परहेज किया. हथुआ तक वाहनों का आवाजाही बनी रही.
समान्य रही स्थिति, तो हटेगी निषेधाज्ञा : प्रशासन के अधिकारी पल-पल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. स्थिति सामान्य रही, तो मंगलवार से निषेधाज्ञा को शिथिल किया जा सकता है. पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने बताया कि डीएम साहब के साथ लगातार समीक्षा चल रही है.
समीक्षा में स्थानीय स्तर की रिपोर्ट पर खास नजर रखते हुए निर्णय लिया जा रहा है. उम्मीद है कि वे शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें