8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ को इंटर स्तर की मान्यता

आइटीआइ को इंटर स्तर की मान्यता इस साल 25 आइटीआइ खोलने का है लक्ष्यसंवाददाता पटना. आइटीआइ की डिग्री हासिल करनेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. आइटीआइ में मिली ट्रेनिंग को इंटर स्तर की मान्यता मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग ने इसकी पहल शुरू कर दी है. विभाग ने शिक्षा विभाग को इसका प्रस्ताव दिया है. विभाग […]

आइटीआइ को इंटर स्तर की मान्यता इस साल 25 आइटीआइ खोलने का है लक्ष्यसंवाददाता पटना. आइटीआइ की डिग्री हासिल करनेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. आइटीआइ में मिली ट्रेनिंग को इंटर स्तर की मान्यता मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग ने इसकी पहल शुरू कर दी है. विभाग ने शिक्षा विभाग को इसका प्रस्ताव दिया है. विभाग का मानना है कि मैट्रिक के बाद तो लोग आइटीआइ में नामांकन लेते हैं. इसके बाद अगर उन्हें इंटर करना होता है, तो आइटीआइ का समय नहीं जुड़ता है. समय को बचाने के लिहाज से यह व्यवस्था की जा रही है. इंटर स्तर का मान्यता देने में कोर्स में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है. इधर विभाग ने कौशल विकास पर पूरा फोकस कर दिया है. चालू वित्तीय वर्ष में 25 आइटीआइ खोलने का विभाग ने लक्ष्य तय किया है. श्रम संसाधन विकास मंत्री विजय प्रकाश ने बताया कि कौशल विकास पर फोकस है. समय और बाजार में डिमांड के अनुसार नये ट्रेड शुरू किये जा रहे हैं. जिस ट्रेड की मांग अब नहीं है, उसे बंद किया जायेगा. साथ ही निजी आइटीअाइ से भी कहा गया है, वो अपने यहां और ट्रेड शुरू करें. अधिकतर निजी आइटीआइ में मुख्य रूप से दो-तीन ट्रेड की ही पढ़ाई होती है. इससे एक-दो ट्रेड में ट्रेंड लोगों की संख्या बढ़ जायेगी. आइटीआइ को इंटर स्तर की मान्यता मिल जाने से काफी लाभ होगा. उसके बाद इंटर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में वे बैठ सकेंगे. विभाग ने कौशल विकास पर फोकस किया है. शहरी और ग्रामीण दोनों जरूरतों को ध्यान में रख कर कौशल विकास होगा. कौशल विकास के बाद स्वरोजगार के जरिये उत्पादित सामान को सहकारिता के जरिये बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. 6 माह के भीतर सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र खुल जायेगा. युवाओं को संवाद कला और कंप्युटर की जानकारी दी जायेगी. वोकेशनल कोर्स के बढ़ावा दिया जायेगा. इस वित्तीय वर्ष में सात महिला आइटीआइ और 18 सामान्य आइटीअाइ अनुमंडल में खोलने की योजना है. जिन 18 अनुमंडल में आइटीआइ इस साल खुलना है, उसमें उदाकिशुनगंज, दाऊदनगर और राजगीर में जमीन मिल गयी है. सात जिलों अरवल, बक्सर कटिहार, नवादा. सीतामढ़ी, जमुई और पश्चिम चंपारण में महिला आइटीआइ के भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र भेज दिया गया. भवन निर्माण और उपकरण पर 12 करोड़ खर्च आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें