भोरे : आगामी पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराने को लेकर माले ने मंगलवार को भोरे प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना में हंकार भरी. माले के इस धरना में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. मंगलवार को हुए धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता विश्वनाथ गुप्ता ने की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए डोमनपुर पंचायत के मुखिया एवं माले नेता कमलेश प्रसाद ने कहा कि पंचायतों को मजबूत एवं जवाबदेह बनाने के पुचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराना चाहिये.
वहीं माले नेता सुभाष पटेल ने कहा कि पिछले दो वर्षों से बार बार पंचायत भवनों पर कैंप लगाने एवं आवेदन लेने के बावजूद एक भी व्यक्ति को जमीन पर दख्रल कब्जा नहीं कराया गया. उन्होंने इस मामले में खानापूर्ति बंद करने की मांग के साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो परचाधारी स्वयं ही कब्जा लेने को बाध्य होंगे. इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ सोनू कुमार को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर विधानचंद्र राम, बजरंग बली सिंह, कालीचरण प्रसाद, माधव प्रसाद वर्णवाल, धर्मेंद्र चौहान, ओमप्रकाश गुप्ता, अवधेश सिंह, अब्दुल रहीम, ज्ञानमति देवी, मालती देवी आदि मौजूद थे.