23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछिया हवा से हर दिन गिर रहा तापमान

रविवार को देर से निकली धूप में नहीं थी गरमी गोपालगंज : बारिश के बाद गोपालगंज जिले में ठंड कहर बरपा रही है. पूरा जिला सर्द पछिया हव की चपेट में है. शनिवार की रात मौसम का सबसे ठंड थी. रविवार की सुबह कुहरा था. तापमान लगातार गिर रहा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 24 घंटे […]

रविवार को देर से निकली धूप में नहीं थी गरमी

गोपालगंज : बारिश के बाद गोपालगंज जिले में ठंड कहर बरपा रही है. पूरा जिला सर्द पछिया हव की चपेट में है. शनिवार की रात मौसम का सबसे ठंड थी. रविवार की सुबह कुहरा था. तापमान लगातार गिर रहा है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तामपान 3.9 पर आ गया, जो औसत से पांच डिसे कम है, जबकि अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 8 डिसे कम है.
यानी रविवार की सुबह सबसे सर्द साबित हुआ, साथ ही 2013 के सर्वकालिक न्यूनतम तापमान के रिकाॅर्ड के बाद हाल के 13 वर्षों का सबसे कम रहा. आज मौसम ने सुबह के दो घंटों के दौरान कई रंग दिखाये. घना कुहरा गिरने लगा. धीरे-धीरे ये घना हो गया. ऐसे में सूरज निकलने की उम्मीद भी समाप्त हो गयी. दिन के दो बजे सूरज कुहरे को चीरते हुए सामने आये. सूरज निकली, पर धूप ने नाउम्मीद ही किया. धूप के बावजूद बर्फीली हवाओं से लोग दिन में भी ठिठुरते रहे.
सड़कों पर वाहनों का पहिया थमा रहा.
आज से बदल सकता है मौसम : मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने 29 जनवरी तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार सूरज की मौजूदगी के साथ ही अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ेगा.
हाल के दिनों में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और आनेवाले दिनों में इसे आसार के नाते उधर से आनेवाली सर्द पछुआ हवाएं न्यूनतम तापमान को बहुत नहीं बढ़ने देंगी. इस दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है.
अधिकतम तापमान 20 डिसे और न्यूनतम 5- 7 के बीच रहेगा. 26 जनवरी को पश्चिमोत्तर भारत पहुंचनेवाला पश्चिमी विक्षोभ अगर प्रभावी हुआ, तो उसका कुछ असर यहां के मौसम पर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें