लव, हिंसा और धोखे के चक्रव्यूह में लड़कियां शर्मनाक : लड़कियों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ीं, पुलिस-अभिभावक परेशान महिला थाना और हेल्पलाइन कोषांग चला रहा जागरूकता अभियान संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में पिछले कुछ महीनों से लड़कियों के खिलाफ लगातार हिंसक वारदात हो रही हैं. कुछ मामले तो ऐसे हैं, जिनमें प्रेमी ही प्रेमिका की जान का दुश्मन बन गया. हाल में ही कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें पता चला कि हत्या और अपहरण के पीछे प्रेमी का ही हाथ रहा है. मनोवैज्ञानिकों की मानें, तो युवा पीढ़ी में हिंसक प्रवृत्तियों के पनपने का सबसे बड़ा कारण नैतिक शिक्षा का अभाव, नशापन, बेपरवाह अभिभावक और बच्चों में बढ़ता फ्रस्ट्रेशन है. बहला – फुसला कर लड़कियों के गायब करने के मामले को लेकर महिला थाना और परियोजना हेल्पलाइन कोषांग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन मुस्कान भी चल रहा है.बहला-फुसला कर भगा ले जाना हुआ आम पिछले एक साल के भीतर नाबालिग लड़कियों को भगा ले जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इन मामलों में लड़कियों की उम्र 15 से 17 के आसपास की रही है. साथ ही लड़कियां 12वीं और 12वीं की छात्राएं रही हैं. कई लड़कियां घर से अभिभावकों को बगैर बताये प्रेमी के साथ भाग गयीं, लेकिन 15 से 20 दिनों में लौट आयीं. कुछ लड़कियां महीनों बाद भी नहीं आयीं. इनमें ताजा मामला जादोपुर के नीरंजना गांव का है. दो दिन पहले युवती गायब है और उसका अबतक कहीं पता नहीं चल सका है. केस स्टडी -1प्यार में हुआ अंधा, ली मां-भैजाई की जान 21 नवंबर को महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव की सुनीता प्यार में इस कदर अंधा हो गयी कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिल भौजाई की हत्या कर दी. हत्या के बारे में उसकी मां को पता चल गया. दो दिन बाद मां को भी उसने टुकड़े-टुकड़े कर लाश को गंडक किनारे फेंक दिया. बाद में पुलिस ने सुनीता और उसके प्रेमी को डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. केस स्टडी-2शादी का प्रलोभन देकर यौनशोषण नवंबर में उचकागांव थाने के साखे खास गांव में शादी के बाद युवती की हत्या कर दी गयी. प्रेम प्रसंग में युवती ने घर से भाग कर शादी की थी. पुलिस ने जांच के बाद हत्या के मामले में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती को प्रेम प्रसंग में शादी करने से परिजनों ने भी मना किया था. केस स्टडी -3शादी का झांसा देकर यौनशोषण 21 दिसंबर को मीरगंज थाने के कुसौंधी गांव से प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण कर लिया गया. परिजनों ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. बाद में पुलिस ने छापेमारी कर युवती को बरामद किया. युवती ने कोर्ट में शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने का आरोप लगाया. नादानी में उठाते हैं कदम, फिर पछतावा : डीएसपी -फोटो न. 2 नरेश चंद्र मिश्रा मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सामाजिक परिवेश और वातावरण बिल्कुल बदला हुआ है. टीवी और फिल्मों ने नाबालिगों को काफी आधुनिक बना दिया है. इनमें गर्ल और ब्याव फ्रेंड बनाने का कल्चर तेजी से बढ़ा है. यह कम उम्र की नादानी है. इसमें उतावलापन और हद तक की दीवानगी है. बाद में उन्हें इसका पछतावा होता है. हालांकि शिक्षित बच्चों में इस तरह के मामले कम देखे जाते हैं. शहर में इस तरह के पिछले साल- 15-20 मामले दर्ज हो चुके हैं.
BREAKING NEWS
लव, हिंसा और धोखे के चक्रव्यूह में लड़कियां
लव, हिंसा और धोखे के चक्रव्यूह में लड़कियां शर्मनाक : लड़कियों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ीं, पुलिस-अभिभावक परेशान महिला थाना और हेल्पलाइन कोषांग चला रहा जागरूकता अभियान संवाददाता, गोपालगंज गोपालगंज में पिछले कुछ महीनों से लड़कियों के खिलाफ लगातार हिंसक वारदात हो रही हैं. कुछ मामले तो ऐसे हैं, जिनमें प्रेमी ही प्रेमिका की जान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement