19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज का इंजीनियरिंग छात्र पटना में अगवा अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की मांगी फिरौती

गोपालगंज का इंजीनियरिंग छात्र पटना में अगवा अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की मांगी फिरौतीपिता दुबई में हैं बिल्डर26 दिसंबर से है छात्र है लापता छात्र के फोन से एसएमएस भेज मांगी फिरौती- 26 दिसंबर को घर से कॉलेज के लिए निकला, वापस नहीं लौटा – छह माह से कॉलेज नहीं गया है छात्र : थानाध्यक्ष […]

गोपालगंज का इंजीनियरिंग छात्र पटना में अगवा अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की मांगी फिरौतीपिता दुबई में हैं बिल्डर26 दिसंबर से है छात्र है लापता छात्र के फोन से एसएमएस भेज मांगी फिरौती- 26 दिसंबर को घर से कॉलेज के लिए निकला, वापस नहीं लौटा – छह माह से कॉलेज नहीं गया है छात्र : थानाध्यक्ष संवाददाता, पटना /पटना सिटी/गोपालगंज बिहटा स्थित नेताजी सुभाष चंद्र इंजीनियरिंग काॅलेज (एनएसआइटी) में प्रथम वर्ष का छात्र मो शाहिद अली को अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उसके पिता नईम हसन दुबई में बिल्डर का काम करते हैं. उन्होंने बेटे के गायब होने के बाद पुलिस को पहले गुमशुदगी की जानकारी दी, लेकिन इसी बीच उनके मोबाइल पर अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेज दिया और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले, तो उनके बेटे की जान भी जा सकती है. वह पिछले 26 दिसंबर से रहस्मय ढंग से गायब है. इधर फिरौती की रकम मांगे जाने के बाद परिजनों ने पटना के बहादुरपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. खास बात यह है कि अपहरणकर्ताओं ने छात्र के मोबाइल से ही फिरौती का मैसेज भेजा है. बहादुरपुर के थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन चल रहा है. मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर पुलिस मामले को सुलझाने में लगी है. उन्होंने बताया कि काॅलेज बंद है. साथ ही गायब युवक बीते छह माह से काॅलेज नहीं जा रहा है. घर से काॅलेज जाने को निकला था गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के केरवनिया गांव के मूल निवासी नईम हसन का परिवार बहादुरपुर थाने की न्यू अजीमाबाद कालोनी में किराये के मकान में रहता है. मां शहनाज खातून द्वारा दर्ज मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह 26 दिसंबर की सुबह घर से ड्रेस पहन काॅलेज जाने की बात कह कर निकला. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चला. इसी बीच पिता के मोबाइल पर पांच लाख रुपये फिरौती का एसएमएस आया, जिसमें पांच लाख रुपये की फिरौती देने की बात कही गयी थी.पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. परिजन भयभीत और सशंकित फिरौती की रकम मांगे जाने के बाद उसकी मां शहनाज खातून व अन्य परिवार के लोग भयभीत व सशंकित है. हालांकि, छात्र की बरामदगी को लेकर पटना पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें