गलन के आगे सूरज की किरणों ने घुटने टेके, जानवर भी हो रहे परेशान
Advertisement
ठंड ने कंपकंपाया, महिला की मौत
गलन के आगे सूरज की किरणों ने घुटने टेके, जानवर भी हो रहे परेशान ठंड से मरनेवालों की संख्या आधा दर्जन पहुंची, अभी तक नहीं जला अलाव गोपालगंज : गलन के आगे सूरज की किरणों ने जैसे घुटने टेक दिये हैं. तापमान का तेवर गलन के साथ है. हवा का झोंका तो भीतर तक वार […]
ठंड से मरनेवालों की संख्या आधा दर्जन पहुंची, अभी तक नहीं जला अलाव
गोपालगंज : गलन के आगे सूरज की किरणों ने जैसे घुटने टेक दिये हैं. तापमान का तेवर गलन के साथ है. हवा का झोंका तो भीतर तक वार कर रहा है. ऐसे में सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव निवासी रमावती देव (52 वर्ष) की मौत रविवार की सुबह उस समय हो गयी जब वह शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी.
वह घर से कुछ दूरी पर गिर कर बेहोश हो गयी. लोग अभी अस्पताल जा ही रहे थे कि उसने रास्तें में ही दम तोड़ दी. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि हवा का रुख पछुआ है और सतह से साढ़े पांच किमी ऊपर लगभग 12.5 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवा पहुंच रही है. इसका असर सतह पर गलन और शीतलहर के रूप महसूस हो रहा है.
हवा के झोंकों में बिता दिन : दिन ठंडी हवा के झोंके और सूरज की किरणों के संग बीत गया. लेकिन, सूर्यास्त बाद तो स्थिति और भयावह होने लगी. गरम कपड़ों के बाद भी गलन से लोग कंपकंपा रहे थे. रात में वाहन चलाने वालों की स्थिति और खराब थी. दुकानों पर रोज की तुलना में कुछ पहले ही सन्नाटा छा गया. सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी. सड़क पर रात बिताने वाले तो कागज, टायर, ट्यूब आदि जलाते और कुछ गरमी पाते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement