8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुल स्तरीय र्स्पोर्ट्स मीट आयोजित

संकुल स्तरीय र्स्पोर्ट्स मीट आयोजित भोरे/हथुआ. बिहार सब जुनियर स्पोर्ट्स मीट, तरंग कार्यक्रम के तहत राजकीय मध्य विद्यालय, मजिरवां कला सीआरसी के तत्वावधान में मध्य विद्यालय, राधागंज के परिसर में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में सीआरसी मजिरवां कला के छह विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों के बीच दौड़, उंची कूद, […]

संकुल स्तरीय र्स्पोर्ट्स मीट आयोजित भोरे/हथुआ. बिहार सब जुनियर स्पोर्ट्स मीट, तरंग कार्यक्रम के तहत राजकीय मध्य विद्यालय, मजिरवां कला सीआरसी के तत्वावधान में मध्य विद्यालय, राधागंज के परिसर में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में सीआरसी मजिरवां कला के छह विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों के बीच दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, वॉलीबॉल, कब्बड्डी, क्विज, संगीत एवं चित्रकला की प्रतियोगिता करायी गयी. कार्यक्रम में फुलवरिया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार मुख्य अतिथि थे. उन्होंने प्रतियोगिता में सफल बच्चों को मेडल व सम्मान देकर सम्मानित किया. मौके पर रामाशंकर सिंह, बैरिस्टर प्रसाद, मो सलीम अंसारी, मैनेजर सिंंह, बीपीन कुमार, सीआरसी धनंजय कुमार सिंह, शिवजी चौधरी, कमलेश बैठा, हीरा बैठा, प्रवीण रजक सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे. वहीं, कटेया प्रखंड के सीआरसी खुरहुरिया में भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में अभिजीत कुमार, बालिका वर्ग में नीतू कुमारी, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में संदीप कुमार और बालिका वर्ग में विनीता कुमारी तथा संगीत में प्रीति कुमारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अशोक कुमार, धर्मनाथ गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें