मध्य जनवरी में हो सकती है पाक-भारत के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता : अजीज इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत को दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच बातचीत के लिए मध्य जनवरी के समय का प्रस्ताव दिया है. दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति प्रक्रिया इस महीने नये सिरे से शुरू हुई, जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गयी थीं. अजीज ने कहा, ‘‘पाकिस्तान प्रस्तावित तारीखों को लेकर अब भारत के जवाब का इंतजार कर रहा है.” बहाल की गयी व्यापक वार्ता में शांति एवं सुरक्षा, कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक, वुलर बैराज, तुलबुल नौवहन परियोजना, आर्थिक एवं वाणिज्यिक सहयोग, आतंकवाद का मुकाबला, मादक पदार्थ नियंत्रण और दोनों देशों के लोगों के बीच आदान प्रदान के मुद्दे शामिल होंगे. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक अलग तरीके से आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करेंगे, लेकिन यह नयी व्यवस्था के तहत होगा. शांति प्रक्रिया दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के गत 30 नवंबर को पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से इतर मिलने के साथ बहाल हुई थी. इसके एक हफ्ते बाद बैंकॉक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने बैठक की थी.
BREAKING NEWS
मध्य जनवरी में हो सकती है पाक-भारत के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता : अजीज
मध्य जनवरी में हो सकती है पाक-भारत के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता : अजीज इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत को दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच बातचीत के लिए मध्य जनवरी के समय का प्रस्ताव दिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement