20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजों में गठित होगा प्लेसमेंट सेंटर, होगी कैरियर काउंसेलिंग

कॉलेजों में गठित होगा प्लेसमेंट सेंटर, होगी कैरियर काउंसेलिंग”च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम” पर भी दिया जोरविवि व कॉलेजों में एकेडमिक व परीक्षा कैंलेंडर का हो पालनराज्य उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) की बैठकसंवाददाता, पटनाराज्य के कॉलेजों में प्लसमेंट सेंटर गठित किया जायेगा और वहां के छात्र-छात्राओं कैरियर काउंसेलिंग की भी व्यवस्था की जायेगी. राज्य उच्चतर शिक्षा […]

कॉलेजों में गठित होगा प्लेसमेंट सेंटर, होगी कैरियर काउंसेलिंग”च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम” पर भी दिया जोरविवि व कॉलेजों में एकेडमिक व परीक्षा कैंलेंडर का हो पालनराज्य उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) की बैठकसंवाददाता, पटनाराज्य के कॉलेजों में प्लसमेंट सेंटर गठित किया जायेगा और वहां के छात्र-छात्राओं कैरियर काउंसेलिंग की भी व्यवस्था की जायेगी. राज्य उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) की बैठक में इसे कॉलेजों में लागू करने पर सहमति बनी. शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. एस. गंगवार ने कैरिकुलम रिफॉर्म पर चर्चा करते हुए ”च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम” लागू करने पर जोर दिया. साथ ही हर कॉलेजों में कैरियर काउंसेलिंग और प्लेसमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए भी उन्होंने सुझाव दिया. इसके अलावा इ-लर्निंग व इ-लाइब्रेरी के उपयोग कर पर भी जोर दिया. बैठक में शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने विश्वविद्यालय व कॉलेजों में एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा कैलेंडर को प्रभारी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया. साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता दिलाने की बात कही गयी. फिलहाल तीन विश्वविद्यालय और 33 कॉलेज ही नैक की मान्यता मिली हुई है. नैक की मान्यता मिलने के बाद संबंधित महाविद्यालय व कॉलेजों को केंद्र सरकार की ओर से विशेष सहायता दी जाती है. इसलिए स्पेशल टीम गठित कर कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को नैक से मान्यता दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया. उच्च शिक्षा में ग्रोस इनरॉलमेंट रेसियो (जीइआर) वर्तमान जो 13 प्रतिशत है, उसे बढ़ा कर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान में राष्ट्रीय औसत 19.4 प्रतिशत का है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य उच्चतर शिक्षा अभियान की बैठक तीन महीने में एक बार किया जाना होता है, लेकिन उच्च शिक्षा में गति प्रदान करने के लिए अगली बैठक दिसंबर महीने के अंत में या फिर जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाये. मंगलवार को हुई बैठक में रुसा के राज्य परियजोना निदेशक सह अपर सचिव के. सेंथिल कुमार, उपाध्यक्ष कामेश्वर झा, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर शिवेश रंजन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें