10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-बोधगया में 101 बसों का परिचालन जनवरी से : महेश्वर हजारी

पटना-बोधगया में 101 बसों का परिचालन जनवरी से : महेश्वर हजारीसंवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि राज्य की शहरी परिवहन सेवा को आसान वनाने के लिए दो शहरों में बसों का परिचालन बढ़ाया जा रहा है. उन्होंनं बताया कि राजधानी पटना में जहां बसों की संख्या में और वृद्धि की जायेगी […]

पटना-बोधगया में 101 बसों का परिचालन जनवरी से : महेश्वर हजारीसंवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि राज्य की शहरी परिवहन सेवा को आसान वनाने के लिए दो शहरों में बसों का परिचालन बढ़ाया जा रहा है. उन्होंनं बताया कि राजधानी पटना में जहां बसों की संख्या में और वृद्धि की जायेगी वही पर्यटन को देखते हुए बोध गया में भी शहरी बस सेवा चलाया जायेगा. दोनों शहरों में बसों के संचालन के लिए 101 बसों की खरीद की गयी है. इन बसों को जनवरी के पहले सप्ताह से चलाया जायेगा. नगर विकास मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा राजधानी पटना की यातायात को सुगम बनाने के लिए विभाग की ओर से राजधानी के बड़ें नालों को पाटकर उसके ऊपर पीसीसी ढ़लाई कर सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. राजधानी के जिन बड़े नालों का पाटने को लेकर विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है उसमें सैदपुर नाला, इनकमटैक्स गोलंबर मंदिरी नाला, सर्पेंटाइन रोड नाला, राजीवनगर- कुर्जी नाला, बाकरगंज नाला, आनंदपुरी -राजापुल नाला और एएन कॉलेज के ऊपर ढ़लाई कर सड़क का निर्माण किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें