22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीसी की टीम ने मोहाली का निरीक्षण किया

आइसीसी की टीम ने मोहाली का निरीक्षण कियाचंडीगढ़. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने सोमवार को पीसीए स्टेडियम की सुविधाओं को हरी झंडी दे दी, जिसे अगले साल आइसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के कुछ मैचों की मेजबानी करनी है. आइसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटले और बीसीसीआइ के टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर की अगुआई में एक […]

आइसीसी की टीम ने मोहाली का निरीक्षण कियाचंडीगढ़. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने सोमवार को पीसीए स्टेडियम की सुविधाओं को हरी झंडी दे दी, जिसे अगले साल आइसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप के कुछ मैचों की मेजबानी करनी है. आइसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटले और बीसीसीआइ के टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर की अगुआई में एक संयुक्त टीम रविवार की रात यहां पहुंची और सुबह स्टेडियम का दौरा किया. टीम ने आयोजन स्थल का दौरा करने के अलावा पीसीए अधिकारियों के साथ बैठक भी की. आयोजन स्थल के मैनेजर और पीसीए के सीइओ ब्रिगेडियर जीएस संधू (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘किसी कमी की ओर इशारा नहीं किया गया. वे सुविधाओं से खुश थे. वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि जब मोहाली एक ही दिन प्रतियोगिता के दो मुकाबलों की मेजबानी करे, तो टीमों को अदला-बदली में परेशानी नहीं हो.’ मोहाली को 25 मार्च को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के अलावा 27 मार्च को दो मैचों की मेजबानी करनी है. दूसरे दिन भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमें भी यहां खेलेंगी. संधू ने कहा कि टीम की पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप सिंह की अगुआईवाले सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी विस्तृत बैठक हुई. सुरक्षा टीम ने सभी चीजों की समीक्षा की और वे काफी खुश हैं.संयुक्त टीम अब धर्मशाला रवाना होगी, जहां उसे मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण करना है. टीम ने सोमवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में लगभग पांच घंटे बिताये. पीसीए प्रवक्ता सुशील कपूर ने बताया कि संयुक्त टीम में सुरक्षा, प्रसारण, मर्केंडाइजिंग और अन्य अधिकारी भी शामिल थे. कपूर ने कहा, ‘टीम ने पूरा मैदान देखा और मैदान, तैयारी, ड्रेसिंग रूप, स्टैंड और स्टेडियम में सफाई को लेकर संतोष जताया.’ सोमवार के निरीक्षण के बारे में पूछने पर श्रीधर ने कहा कि यह बड़ी प्रतियोगिता से पहले नियमित तौर पर होनेवाला निरीक्षण है. उन्होंने कहा, ‘सभी यहां सुविधाओं से काफी खुश हैं. कोई समस्या नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें