17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटसन वर्ल्ड चैलेंज चैंपियन, लाहिड़ी आखिरी स्थान पर

वाटसन वर्ल्ड चैलेंज चैंपियन, लाहिड़ी आखिरी स्थान परनासाउ. दो बार के मास्टर्स विजेता बुब्बा वाटसन ने आखिरी दौर में छह अंडर 66 का स्कोर करके वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीत लिया, जबकि भारत के अनिर्बान लाहिडी संयुक्त 17वें और आखिरी स्थान पर रहे. वाटसन ने कुल 25 अंडर 263 का स्कोर किया. वह पिछले साल […]

वाटसन वर्ल्ड चैलेंज चैंपियन, लाहिड़ी आखिरी स्थान परनासाउ. दो बार के मास्टर्स विजेता बुब्बा वाटसन ने आखिरी दौर में छह अंडर 66 का स्कोर करके वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीत लिया, जबकि भारत के अनिर्बान लाहिडी संयुक्त 17वें और आखिरी स्थान पर रहे. वाटसन ने कुल 25 अंडर 263 का स्कोर किया. वह पिछले साल के विजेता जोर्डन स्पियेथ को हराया, जो चौथे स्थान पर रहे. पैट्रिक रीड दूसरे और रिकी फोलेर तीसरे स्थान पर रहे. पीजीए टूर पर बायें हाथ के चुनिंदा गोल्फरों में शुमार वाटसन पिछले 10 टूर्नामेंटों में छठी बार शीर्ष पांच में रहे. उन्होंने जीत के बाद कहा, ‘हम साल दर साल प्रदर्शन में निरंतरता ला रहे हैं, जो इस खेल के लिए जरूरी है. हमने टाइगर, फिल मिकेलसन और जिम फुरिक को देखा है. मैं चाहता हूं कि हर साल खिताब जीतूं ताकि लोग मुझे भी इस तरह याद रखें.’ भारतीय गोल्फरों को हालांकि निराशा हाथ लगी क्योंकि लाहिड़ी चौथे दौर में इवन पार 72 के स्कोर के साथ दो पायदान खिसक गये. वह और एशिया के ही हिदेकी मत्सुयामा आखिरी स्थान पर रहे. लाहिड़ी ने कहा, ‘यह निराशाजनक सप्ताह था. मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता था, लेकिन मेरी लय टूट गयी. अब मैं चार पांच सप्ताह के ब्रेक के बाद जनवरी के मध्य में नये सत्र का आगाज करूंगा.’—————–अंडर-19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलेगा भारतदुबई. भारत आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2016 के पहले मैच में 28 जनवरी को मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट बांग्लादेश में 27 जनवरी से 14 फरवरी तक खेला जायेगा. टूर्नामेंट बांग्लादेश के चार शहरों में आठ मैदानों पर खेला जायेगा. इसके तहत 48 मैच होंगे और 20 मैचों का सीधा प्रसारण होगा. अब तक 2000, 2008 और 2012 में खिताब जीत चुका भारत ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ है. चटगांव, काक्स बाजार, ढाका और सिल्हट में 48 मैच खेले जायेंगे. पहला मैच चटगांव में गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका और मेजबान बांग्लादेश के बीच होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में होगा. सभी मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. सुपर लीग सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन होंगे. आइसीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आइसीसी 20 मैचों का सीधा प्रसारण करेगा. मैच आइसीसी के प्रसारण साझेदार स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाये जायेंगे. प्रारूप के तहत 16 टीमों को चार-चार के चार समूहों में बांटा गया है. हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग चरण में पहुंचेंगी और निचली दो टीमें प्लेट चैंपियनशिप खेलेंगी. 10 टेस्ट देशों के अलावा छह एसोसिएट और एफीलिएट सदस्य अफगानिस्तान, कनाडा, फीजी, नामीबिया, नेपाल और स्कॉटलैंड भी इसमें भाग लेंगे, जो क्वालिफाइंग दौर जीत कर यहां पहुंचे हैं.———————जीत से रियो ओलिंपिक के लिए मनोबल बढ़ेगा :सुनीलनयी दिल्ली. नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हरा कर हॉकी विश्व लीग फाइनल में कांस्य पदक जीतनेवाली भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी स्ट्राइकर एसवी सुनील का मानना है कि इस जीत से रियो ओलिंपिक के लिए टीम का हौसला बढ़ेगा. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी फॉरवर्ड पंक्ति को प्रदर्शन में और सुधार करना होगा. भारत ने रविवार को किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक नहीं जीत पाने का 33 साल पुराना मलाल दूर करते हुए नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हरा कर हॉकी विश्व लीग में कांस्य पदक हासिल किया. सुनील ने कहा, ‘इस जीत से रियो ओलिंपिक के लिए हमारा हौसला बढ़ेगा क्योंकि नीदरलैंड को हराना बहुत बड़ी बात है. इससे हमें आत्मविश्वास मिला है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं, लेकिन अभी ओलिंपिक में काफी समय है और कोई कयास लगाना ठीक नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘कोच (रोलेंट ओल्टमेंस) ने हमें यही सिखाया है कि पदक के बारे में सोच कर खेलेंगे, तो कुछ हासिल नहीं होगा. हमने मैच दर मैच रणनीति बनायी और उन्होंने यही कहा था कि हर खिलाड़ी अपनी ओर से पूरा योगदान देगा, तो नतीजा खुद मिलेगा. हमने कोच की रणनीति पर मैदान में अमल करने की कोशिश की.’ सुनील ने कहा, ‘पूल चरण में हमारा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था, लेकिन हमें पता था कि क्वार्टर फाइनल हर हालत में जीतना है. हमने ब्रिटेन को हराया, जिससे लय हासिल की और फिर नीदरलैंड जैसी बड़ी टीम को मात दी.’ नीदरलैंड के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने वापसी की और इसका श्रेय सुनील ने कोच ओल्टमेंस को दिया. उन्होंने कहा, ‘हाफटाइम तक हम दो गोल से पीछे थे और उस समय कोच ने खिलाड़ियों में जोश भरा. हमें अहसास दिलाया कि हमारे पास खोने को कुछ नहीं है और प्रयास करें तो जीत सकते हैं. हमने वही किया और नतीजा सभी के सामने है. मैं इस जीत का सौ फीसदी श्रेय कोच को देना चाहूंगा.’ सुनील ने हालांकि स्वीकार किया कि फॉरवर्ड पंक्ति को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा, जो पूल चरण में ‘फिनिशिंग’ नहीं दे पायी थी. उन्होंने कहा, ‘शुरुआती मैचों में फॉरवर्ड पंक्ति में तालमेल कम दिखा, जो हमें ठीक करना होगा. हमें बेसिक्स मसलन पेनल्टी कॉर्नर बनाना, बाल स्टॉपिंग, मौके भुनाना, सर्कल के भीतर बेहतर तालमेल पर काम करना होगा. अभी हमारे पास काफी समय है और उम्मीद है कि रियो ओलिंपिक तक हम और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’ कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने यह भी कहा कि आम तौर पर दबाव के आगे घुटने टेकनेवाला भारतीय डिफेंस काफी मजबूत हुआ है, जो अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ अर्से में डिफेंस के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है, जो बहुत अच्छी बात है. हमने इस टूर्नामेंट में ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर नहीं दिये और हाफलाइन का संयोजन भी अच्छा था.’—————-दिल्ली डेयरडेविल्स ने कर्स्टन को मुख्य कोच के पद से हटायानयी दिल्ली. दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए गैरी कर्स्टन को मुख्य कोच के पद से हटा दिया. हद कामयाब अंतरराष्ट्रीय कोच कर्स्टन के मार्गदर्शन में ही भारत ने 2011 विश्व कप जीता था. दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ वह हालांकि पिछले दो सत्र में कोई कमाल नहीं कर सके और टीम सबसे नीचे दो स्थानों पर रही. युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपये में खरीदना भी दिल्ली के लिए गलत फैसला साबित हुआ, जो पूरी तरह खराब फॉर्म में रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स के सीइओ हेमंत दुआ ने कहा, ‘गैरी ने अपने अपार कोचिंग अनुभव से हमारी टीम के लिए काफी योगदान दिया. हम भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं.’————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें