10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉर्च की मदद से डॉक्टर ने किया इलाज

टॉर्च की मदद से डॉक्टर ने किया इलाज बिजली कटने के घंटे भर बाद चालू हुआ जेनेरेटर इलाज के समय चिकित्सकों को आती है दिक्कत गोपालगंज. सदर अस्पताल में बिजली की समस्या मरीजों के इलाज पर कभी भी भारी पड़ सकती है. आये दिन हो रहे बिजली के फॉल्ट से चिकित्सक भी परेशान हैं. जब […]

टॉर्च की मदद से डॉक्टर ने किया इलाज बिजली कटने के घंटे भर बाद चालू हुआ जेनेरेटर इलाज के समय चिकित्सकों को आती है दिक्कत गोपालगंज. सदर अस्पताल में बिजली की समस्या मरीजों के इलाज पर कभी भी भारी पड़ सकती है. आये दिन हो रहे बिजली के फॉल्ट से चिकित्सक भी परेशान हैं. जब बिजली गुल होती है, तो चिकित्सक टॉर्च की मदद से मरीजों का इलाज करने पर मजबूर होते हैं. रविवार की सुबह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट और एक्सीडेंट में घायल कई मरीज पहुंचे थे. सप्लाइ से मिलनेवाली बिजली नहीं थी. विशेष परिस्थिति के लिए जेनेरेटर रखा गया है. लेकिन, बिजली कटने के बाद जेनेरेटर चालू नहीं किया गया था. उधर, इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अमर कुमार टॉर्च के सहारे मरीजों का इलाज कर रहे थे. कर्मियों के मुताबिक अस्पताल में इस तरह की समस्या आये दिन रहती है. इस व्यवस्था को देखने के लिए जिम्मेवार कुछ नहीं बोल पाते हैं. इसके कारण दिन में घंटा-दो घंटा कर बिजली काट दी जाती है. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने बिजली नहीं रहने की शिकायत की. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में जेनेरेटर से बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. सोलर लाइट लगाने की थी योजना सदर अस्पताल में लाइट की हो रही समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोलर प्लेट से रोशन करने का निर्णय लिया. सोलर लाइट सिस्टम लगाने के लिए सोल प्लेट और अन्य उपकरणों की खरीदारी भी कर ली गयी है. इसकी क्षमता 50 केवीए बिजली की सप्लाइ करने की है. लेकिन, उपयोग के अभाव में सोलर प्लेट जंग खा रहा है. अबतक इसे चालू कराने के लिए पहल नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें