12 दिनों से बंद है विद्यालय प्रताड़ना को लेकर शिक्षक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन गोपालगंज. बैकुंठपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलहा विवादों के घेरे में आ गया है. इसके कारण यह विद्यालय लगभग 12 दिनों से बंद है. उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक सुरेश महतो (पूर्व प्रधानाध्यापक) ने अपने को वहां के शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर डीएम को एक ज्ञापन दिया है. उनका कहना है कि जब वे विद्यालय के प्रभार में थे, तो सभी शिक्षकों को अनुशासन में रहते हुए पठन-पाठन का कार्य करने को कहते थे, जिसके कारण वे सभी मुझसे नाराज हो गये. श्री महतो ने संंबंधित बीइओ पर भी कई आरोप लगाये हैं. उन्होंने उक्त विद्यालय से अपना स्थानांतरण अविलंब कराने का अनुरोध किया है, ताकि वे सामान्य रूप से पठन-पाठन का कार्य कर सके.पूर्व विधायक ने डीएम को दी सूचना बैकुंठपुर पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने इससे संबंधित सूचना डीएम को दी है. उनका कहना है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलहा विगत 12 दिनों से बंद है. कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं. पठन-पाठन पूर्णत: ठप है. पूर्व विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी शिक्षकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए विद्यालय संचालित करने की बात कही है.क्या कहते हैं अधिकारी विद्यालय में विवाद को लेकर यह समस्या है. सभी शिक्षकों की बैठक बुला कर निराकरण करनरे की कोशिश की जायेगी. हालांकि उस विद्यालय में सभी शिक्षकों का स्थानांतरण अनिवार्य मालूम पड़ता है. रवींद्र नाथ ओझा, बीइओ बैकुंठपुर क्या कहते हैं डीइओ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलहा के बंद होने की जानकारी मुझे नहीं है. इसकी जानकारी ली जायेगी तथा उसे खुलवाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से चल सके. अशोक कुमार
BREAKING NEWS
12 दिनों से बंद है वद्यिालय
12 दिनों से बंद है विद्यालय प्रताड़ना को लेकर शिक्षक ने डीएम को सौंपा ज्ञापन गोपालगंज. बैकुंठपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलहा विवादों के घेरे में आ गया है. इसके कारण यह विद्यालय लगभग 12 दिनों से बंद है. उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक सुरेश महतो (पूर्व प्रधानाध्यापक) ने अपने को वहां के शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement