22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनायी जायेगी लोक अदालत

गोपालगंज : आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने शनिवार को तैयारी की समीक्षा की. न्यायिक पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. लोक अदालत में लंबित मामलों के सफल निबटारे तथा अधिक-से-अधिक मामलों […]

गोपालगंज : आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने शनिवार को तैयारी की समीक्षा की. न्यायिक पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेवारी भी सौंपी गयी. लोक अदालत में लंबित मामलों के सफल निबटारे तथा अधिक-से-अधिक मामलों को निबटाने के लिए के लिए कई पीठों के गठत की तैयारी चल रही है.

सभी पीठों में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा कर्मी व अनुसेवकों को तैनात किया जायेगा. इस लोक अदालत में पक्षकारों के आपसी सुलह व समझौते के आधार पर मोटर दुर्घटना, वैवाहिक वाद, उपभोक्ता फोरम से संबंधित वाद, अपील वाद, एनआइ एक्ट, लंबित सुलहनीय आपराधिक मामलों के अलावा वन विभाग, उत्पाद विभाग, माप तौल विभाग, भूमि विवाद, मजदूरों से संबंधित वाद, रेलवे वाद, मनरेगा, राजस्व, बीमा, आयकर, दीवानी वाद, बैंक से संबंधित वाद, बिजली व जल से संबंधित वाद, बिजली विभाग, कर्ज अदायगी वाद, सेल्स टैक्स वाद, आयकर वाद, नगर निगम वाद, आपदा कंपनसेशन वाद तथा उच्च न्यायालयों में लंबित अपील से संबंधित वाद का निबटारा किया जायेगा.

राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी पिछले एक माह से चल रही है. न्याय प्रशासन की ओर से लोक अदालत के दौरान अधिक -से -अधिक मामलों के निबटारे की कवायद की जा रही है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रभुनाथ प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निबटारे में किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें