20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन भुगतान के लिए शक्षिकों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियोजित […]

गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान में भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है. शिक्षक बिना वेतन कार्य करने पर विवश हैं. सरकार किसी-न-किसी तरह शिक्षकों से सभी कामों को करा लेती है, लेकिन शिक्षकों की चिंता उसे नहीं है. शिक्षक संघ के जिला महासचिव विजय यादव ने कहा कि दीपावली से पूर्व थावे तथा उचकागांव प्रखंड के शिक्षकों का प्रपत्र शिक्षा विभाग में जमा है,

बावजूद विभाग द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव सहित अजय मिश्रा, उमेश कुमार, नीरज पांडेय, राजेश प्रसाद, लाल बिहार भक्त, विष्णुकांत शुक्ला, सुधीश प्रसाद, पंकज सिंह, अनिल सिंह, नंद किशोर प्रसाद, संतोष कुमार, राज कुमार राम, हरेराम शर्मा व सुदीश कुमार आदि थे.

क्या कहते हैं अधिकारी कार्यालय में 25 नवंबर तक आयी हुई सैलरी स्लिप के आधार पर वेतन भुगतान कर दिया गया है. सैलरी स्लिप शिक्षक नियोजन इकाइयों से आने के बाद बाकी का भी वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. संजय कुमार, डीपीओ स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें