गोपालगंज : दहेज की बलि बेदी पर फिर एक विवाहिता को चढ़ा दिया गया है. विवाहिता के पिता ने दामाद सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोपालपुर थाने के पैठान पठी गांव के इसराइल अंसारी की पुत्री रेशमा खातून की शादी कटेया थाना के बंतर चौराहा गांव के मेराज के साथ हुई थी.
दहेज में हीरोहोंडा मोटरसाइकिल नहीं दी गयी तो रेशमा खातून की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. पीड़ित पिता ने शेराज सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.