10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे नरेंद्र मोदी

हथुआ. पटना गांधी मैदान में हुई हुंकार रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट में मारे गये बरी धनेश गांव के मुन्ना श्रीवास्तव के परिजनों से मिलने शनिवार की सुबह 10:10 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा नरेंद्र मोदी बरी धनेश गांव आयेंगे. उनके साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल पांडेय, अरुण जेटली ,रवि […]

हथुआ. पटना गांधी मैदान में हुई हुंकार रैली के दौरान सीरियल ब्लास्ट में मारे गये बरी धनेश गांव के मुन्ना श्रीवास्तव के परिजनों से मिलने शनिवार की सुबह 10:10 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा नरेंद्र मोदी बरी धनेश गांव आयेंगे. उनके साथ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ,प्रदेश उपाध्यक्ष मंगल पांडेय, अरुण जेटली ,रवि शंकर प्रसाद, नंद किशोर यादव आदि नेता होंगे. सर्व प्रथम नमो मृतक की पत्नी प्रिया श्रीवास्तव तथा पटना ब्लास्ट में जख्मी ड्राइवर रंजीत यादव से मिल कर सांत्वना देंगे. कार्यक्रम को लेकर गुजरात के डीआइजी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, आइवी सहित आठ आलाधिकारी पहुंच गये है. साथ ही आगमन को लेकर एनएसजी व एनआइ के जवानों को बरी धनेश गांव के चप्पे- चप्पे पर तैनात किया गया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, विधायक राम प्रवेश राय, जनक चमार, अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र शर्मा आदि कार्यकर्ता गांव के प्रशासन के साथ कैंप किये हुए हैं.

लिया जायजा

हथुआ. नरेंद्र मोदी के आगमन पर डीएम कृष्ण मोहन व एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी बरी धनेश गांव पहुंच कर जायजा लिया. हैलीपैड व मुन्ना श्रीवास्तव के घर आदि जगहों का जायजा लिया. साथ ही मौके पर उपस्थित हथुआ के एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, डीएसपी कमलाकांत प्रसाद को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया .मौके पर हथुआ के बीडीओ रामेश्वर राम, सीओ रमेच चंद्र सिन्हा व थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित अधिकारी तैनात थे.

मांगी गयी सूची

बरी धनेश गांव में नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रशासन ने मुन्ना श्रीवास्तव के परिजनों से मिलनेवालों के नाम की सूची मांगी. साथ ही लिस्ट में शामिल लोगों को ही मुन्ना के घर में नरेंद्र मोदी के आगमन के समय रहने की अनुमति दी गयी है. नरेंद्र मोदी के बरी धनेश गांव में मृतक मुन्ना श्रीवास्तव के घर परिजनों से मिलने के आगमन पर भाजपा के कार्यकर्ता के जवान हैलीपैड से लेकर मुन्ना के घर तक सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेंगे. भाजपा नेता अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 100 कार्यकर्ता रहेंगे.

बन रहा हैलीपैड

नमो के बरी धनेश गांव के मुन्ना श्रीवास्तव के घर परिजनों से मिलने को लेकर हैलीपैड सीवान प्रशासन की देखदेख में बनाया जा रहा है. दरअसल मृतक मुन्ना का घर सीवान व गोपालगंज के सीमावर्ती क्षेत्र में होने के कारण मुन्ना का घर गोपालगंज में है, जबकि उसके घर के पीछे मात्र सौ मीटर की दूरी पर बन रहा हैलीपैड सीवान जिले में पड़ रहा है. इसे लेकर सीवान के डीएम व एसपी के नेतृत्व में नौतन सीओ व बीडीओ हैलीपैड अपनी निगरानी में बनवा रहे हैं.

पढ़ती है सोनाक्षी

बरी धनेश गांव के मृतक मुन्ना श्रीवास्तव की तीन वर्षीया पुत्री सोनाक्षी अपने पिता के इंतजार में टकटकी लगायी हुई है. सोनाक्षी बताती है कि वह जो कपड़ा पहनी है उसके पिता ने छह माह पूर्व दिल्ली से खरीद कर लाये थे .वह लवली दीदी के साथ पढ़ने जाती है तथा वह भी दीदी है.

सोनाक्षी कर रही सवाल

बरी धनेश गांव में मुन्ना श्रीवास्तव के दरवाजे पर मृतक की तसवीर पर चढ़े फूल देख कर परिजनों से सवाल पूछ रही है. सोनाक्षी कह रही है कि पापा के फोटो पर क्यों फूल चढ़ाया गया है. फूल तो भगवान की तसवीर पर चढ़ाया जाता है. क्या पापा भगवान हैं. पापा के आने पर डांट लगवाउंगी यह सब सुन परिजन की आंखें भर जा रही है.

बन रहा हैलीपैड

शनिवार की सुबह 10:10 बजे में बरी धनेश गांव में नरेंद्र मोदी के आगमन पर हैलीपैड बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है. कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार सिंह ने बताया की शुक्रवार की संध्या तक हैलीपैड तथा बारकेटिंग बनाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

मृतक मुन्ना श्रीवास्तव के घर के आस- पास की छतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसके लिए गुजरात प्रशासन ने नमो की सुरक्षा को लेकर आस -पास के घरों की छत को अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें