23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव खर्च के साथ रवाना हुए मतदानकर्मी

चुनाव खर्च के साथ रवाना हुए मतदानकर्मीफोटो नं-29,30,31संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डिस्पैच सेंटरों से मतदानकर्मियों को रवाना किया गया. जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान करानेवाले पीठासीन पदाधिकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी […]

चुनाव खर्च के साथ रवाना हुए मतदानकर्मीफोटो नं-29,30,31संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. डिस्पैच सेंटरों से मतदानकर्मियों को रवाना किया गया. जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर पर गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान करानेवाले पीठासीन पदाधिकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पीठासीन पदाधिकारियों ने चुनावी खर्च के रूप में 2250 रुपये प्राप्त किया. वहीं, एसएमएस खर्च के लिए सौ रुपये का भुगतान किया गया. डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों को वीवी पैट नियुक्ति पत्र व मतदान सामग्री मुहैया करायी जा रही थी. सामग्री कोषांग के कर्मियों के द्वारा मतदान दल के कर्मियों को मतदान केंद्रों पर उपयोग होनेवाले सामान्य और विशेष पैकेट भी मुहैया कराया गया. इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी पूरे मतदान दल के साथ मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गये. सेक्टर पदाधिकारियों ने प्राप्त की इवीएम सेक्टर पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय में बनाये गये गोदाम से इवीएम को प्राप्त किया. जिला मुख्यालय के बिस्कोमान भवन में बनाये गये छह विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग काउंटर से सेक्टर पदाधिकारियों ने इवीएम को प्राप्त किया, जहां से सेक्टर पदाधिकारी वाहन लेकर पुलिस लाइन पहुंचे. सेक्टर पदाधिकारी पुलिस जवानों के साथ इवीएम लेकर मतदान केंद्रों की ओर लेकर रवाना हो गये.कमान व भुगतान की मची थी होड़ पुलिस जवानों को मतदान केंद्रों पर जाने के लिए जहां कमान लेने की होड़ लगी थी, वहीं मतदान कार्य में जाने को लेकर जवान अग्रिम भुगतान को लेकर भी बेचैन थे. आरक्षी केंद्र में पुलिस के जवान कतार में लग कर अपनी कमान और चुनावी ड्यूटी का अग्रिम लेते रहे. इसको लेकर पुलिस लाइन में जवानों की भीड़ लगी हुए थी. प्रेक्षक ने की डिस्पैच सेंटर की निगरानी वीएम इंटर कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर का 101 गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर की निगरानी की. इस दौरान उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. विशेष परिस्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना डीएम -9473191278एसपी – 9431822991अपर समाहर्ता विभागीय जांच – 9431632565निर्वाची पदाधिकारी बैकुंठपुर – 8581881455निर्वाची पदाधिकारी बरौली – 9431818364निर्वाची पदाधिकारी गोपालगंज- 9473191280निर्वाची पदाधिकारी कुचायकोट -9473191279निर्वाची पदाधिकारी भोरे – 8544412331निर्वाची पदाधिकारी हथुआ – 9473191281 प्रभात खबर – 9470034900,9431407694क्या कहते हैं पदाधिकारी मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो तत्काल सूचना दें, ताकि प्रशासन के द्वारा तत्काल कार्रवाई की जा सके. राहुल कुमार, जिला निर्वाची पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें