बरौली में महावीरी अखाड़े पर पथराव
गोपालगंज : बरौली थाने के पिपरहिया गांव से निकाले गये महावीरी अखाड़ा जुलूस पर मंगलवार की शाम पथराव में कई लोगों के घायल होने की बात बतायी जा रही है. अखाड़ा निकालने के दौरान डीजे पर गीत बजाने को लेकर झड़प की शुरुआत हुई. बाद में रास्ता रोक दिया गया. इससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस कप्तान निताशा गुड़िया, एसडीपीओ मनोज कुमार, बरौली, मांझा, सिधवलिया थाने की पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिपरहिया गांव से जुलूस निकाला गया. जुलूस पिपरहिया गांव से होकर भगवतीपुर गांव में पहुंचा, जहां पर निर्धारित रास्ते से अखाड़ा लेकर जाने पर विवाद हुआ. भगवतीपुर गांव के ग्रामीणों ने अखाड़ा ले जाने पर रोक लगा दी. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया. डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.