डीआरएम ने हथुआ जंकशन का किया निरीक्षण
मीरगंज : हथुआ जंकशन पर मंगलवार की सुबह पहुंंचे वाराणसी मंडल के डीआरएम सतीश कुमार कश्यप ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मियों को यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध देने का निर्देश दिया. इस मौके पर उन्होंने स्टेशन की साफ – सफाई, डिसप्ले बोर्ड, विद्युत व्यवस्था आदि पर संतोष व्यक्त किया.
बेहतर कार्य से प्रभावित डीआरएम ने कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात कही. इस अवसर पर डीसीएम, डीएसओ, डीओ एमइ, स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार तथा एससी गिरि आदि मौजूद थे.