पीआरएस के बंद होने से हो रही परेशानी अप्रैल से ही बंद है पीआरएस संवाददाता, गोपालगंजथावे-मशरक-छपरा रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य को लेकर दिघवा दुबौली, सिधवलिया तथा रतन सराय के पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र) बंद है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. थावे भाया मशरक-छपरा आमान परिवर्तन को लेकर इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन एक अप्रैल से बंद है. ट्रेनों के नहीं चलाये जाने के कारण इस खंड के कई पीआरएस बंद हैं. जीएम के आदेश पर गोपालगंज पीआरएस खुला उक्त रेल खंड के आमान परिवर्तन की जांच करने आये पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक ने गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर आमान परिवर्तन कार्यों की जांच की थी. इस दौरान आमान परिवर्तन को लेकर गोपालगंज रेलवे स्टेशन के पीआरएस को भी बंद पाया गया था. यात्रियों की सुविधा तथा जिले का स्टेशन होने को लेकर उन्होंने बंद पीआरएस को खोलने का निर्देश दिया. उनके आदेश के आलोक में गोपालगंज में पीआरएस काम कर रहा है.बंद पड़े पीआरएस के खुलने के आसार नहींदिघवा दुबौली, सिधवलिया तथा रतन सराय बंद पड़े पीआरएस के खोले जाने के कोई भी आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस क्षेत्र के लोग कंप्यूटरीकृत टिकटों के लिए गोपालगंज तथा थावे आते हैं. आमान परिवर्तन होने के पूर्व उक्त पीआरएस के नहीं खोले जाने से यात्री नाराज हैं. उनका कहना है कि जिस तरह गोपालगंज स्टेशन का पीआरएस काम करने लगा, उसी तरह बंद पड़े तीन पीआरएस खुल जाते तो यात्रियों को काफी सहूलियत होती.
BREAKING NEWS
पीआरएस के बंद होने से हो रही परेशानी
पीआरएस के बंद होने से हो रही परेशानी अप्रैल से ही बंद है पीआरएस संवाददाता, गोपालगंजथावे-मशरक-छपरा रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य को लेकर दिघवा दुबौली, सिधवलिया तथा रतन सराय के पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र) बंद है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. थावे भाया मशरक-छपरा आमान परिवर्तन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement