सिंगहा में मुसलिम भक्त कराता है दुर्गापूजा समाज में कायम की कौमी एकता की मिसाल
हथुआ : धर्म एवं मजहब के नाम पर भले ही लोग आपस में लड़ते हैं, लेकिन जहां एक ओर समाजिक सद्भाव बिगड़ता है, वहीं लोगों में आपसी तनाव भी कायम होता है. हथुआ प्रखंड के सिंगहा गांव में एक मुसलिम भक्त द्वारा वर्षों से दुर्गापूजा करा कर ऐसे लोगों को आपसी सद्भाव कायम रखने की सीख दी जा रही है.
सिंगहा में प्रत्येक वर्ष होनेवाले दुर्गापूजा समारोह की व्यवस्था रसूल मियां द्वारा की जाती है. वह 15 वर्षों से दुर्गापूजा संपन्न कराते आ रहे हैं. उनके परिजन भी इसमें उनका सहयोग करते हैं. स्थानीय हिंदू समुदाय भी मुहर्रम के मौके पर रसूल मियां को सहयोग करते हैं. रसूल मियां को देवी मां की पूजा से अनेक मनोरथ पूरा हुआ है.
समाजिक सद्भाव कायम करनेवाली इस दुर्गापूजा में गौतम चौधरी, संजय यादव, जनार्दन मिश्रा तथा स्थानीय मुखिया कृष्णा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. पूजा के दौरान रात में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कलामुद्दीन अंसारी द्वारा किया जाता है.