10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केंद्रों पर एक से होगी परीक्षा

गोपालगंज : एक सितंबर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा निर्देश जारीकिया है. दो पालियों में शहरके तीन केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्र में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. जिला प्रशासन […]

गोपालगंज : एक सितंबर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा निर्देश जारीकिया है. दो पालियों में शहरके तीन केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त मात्र में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि कदा चार में पकड़े जाने पर किसी भी हालत में परीक्षार्थी को बख्शा नहीं जायेगा. परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है. शहर के एस एस बालिका उच्च विद्यालय, एम एम उर्दू उच्च विद्यालय और डीएवी उच्च विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया है.
इन केंद्रों के लिये दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. इस बार होने वाले कंपार्टमेंटल परीक्षा में जिला के कुल 4296 परीक्षार्थी भाग लेंगे. सर्वाधिक विद्यार्थियों की संख्या एस एस बालिका उच्च विद्यालय में है.
परीक्षा के दौरान रहेगा निषेधाज्ञा : मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगा. परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज के परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये वीक्षक, अभिभावक एवं परीक्षार्थी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अर्थ दंड तथा जेल भी भेजा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें