आक्रोशितों ने बाइक को तोड़ा
गोपालगंज : थावे थाने के केशवपुर तथा अमैठी खुर्द गांवों के युवकों के बीच पुरानी रंजिश के कारण शुक्रवार की देर शाम झड़प हो गयी. झड़प को लेकर दोनों गांव के लोग आमने-सामने आ गये. एक पक्ष के लोगों ने गोपालगंज-बड़हरिया पथ को केशवपुर में जाम कर आगजनी की.
इसकी सूचना पर पहुंची थावे पुलिस को भी लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा. पांच घंटे तक स्थिति विस्फोटक बनी रही. जानकारी के अनुसार, केशवर पुर निवासी यासीर अली और मोहम्मद अली घर से समान खरीदने जा रहा था, जैसे ही वे लोग अमेठी खुर्द गांव के पास लालमुन्नी चौक पहुंचे कि वहां घात लगाये कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.
मारपीट करने के साथ नकद व सामान छीन लिये. साथ ही पल्सर बाइक को बुरी तरह से क्षति ग्रस्त कर दी. इस घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची. केशवपुर के ग्रामीण उग्र हो गये. तथा बाजार पर पहुंच कर आगजनी करते हुए गोपालगंज-बड़हरिया मांग को जाम कर दिया एवं प्रदर्शन करने लगे. घटना की खबर पर थावे थाने के जेएसआइ अभय कुमार तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित उसे भी उलझ गये. स्थिति भयावह देख तत्काल वहां थावे थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं सदर इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल बल सहित पहुंच कर किसी तरह से लोगों को शांत कराया. आक्रोशित ग्रामीण हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. काफी जदों जहद के बाद स्थिति 10:30 बजे रात्रि में शांत हुई. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है.
तीन पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
केशवपुर में शुक्रवार की रात घटना में थावे पुलिस ने यासीर अली के बयान पर मोहम्मद इरफान, असलम सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उधर दूसरे पक्ष के ओर से भी मारपीट करने का आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.