Advertisement
दो माह से बैंक में हैं 19 करोड़ 52 लाख
किसानों को बैंक नहीं दे रहा क्षतिपूर्ति राशि गोपालगंज : कर्ज में डूबे किसानों के जख्म पर बैंकों ने अब नमक छिड़कने का काम किया है. किसानों को सरकार से मिलनेवाली फसल क्षतिपूर्ति की राशि आज तक नहीं दी गयी. राशि नहीं मिलने से वे धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं. किसान राशि […]
किसानों को बैंक नहीं दे रहा क्षतिपूर्ति राशि
गोपालगंज : कर्ज में डूबे किसानों के जख्म पर बैंकों ने अब नमक छिड़कने का काम किया है. किसानों को सरकार से मिलनेवाली फसल क्षतिपूर्ति की राशि आज तक नहीं दी गयी. राशि नहीं मिलने से वे धान की रोपनी नहीं कर पा रहे हैं. किसान राशि के लिए प्रतिदिन प्रखंड और बैंक का चक्कर लगा रहे हैं.
उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. डीएम के आपदा विभाग को भी यह नहीं पता कि बैंकों ने किसानों के खाते में कितनी राशि ट्रांसफर की है. सच तो यह है कि महज चार फीसदी किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि मिल सकी है, जबकि 73391 किसान आज भी राशि से वंचित हैं. प्रखंड का दावा है कि फसल क्षतिपूर्ति की राशि बैंकों को ट्रांसफर करने के लिए एडवाइस भेजा जा चुका है. दो माह पहले बैंक में 19 करोड़ 52 लाख 74 हजार 208रुपये भेजे गये हैं.
क्या कहते हैं डीएम
फसल क्षतिपूर्ति की राशि को किसानों के बैंक खाते में भेजना था. अगर बैंकों ने राशि नहीं दी है, तो इसकी समीक्षा कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण मोहन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement