कोचिंग व ट्यूशन के सहारे हैं छात्र-छात्राएंफोटो-5संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में भवन की कमी है. कई विषयों के शिक्षक भी नहीं हंै. यहां बच्चों की पढ़ाई समस्या बन गयी है. उच्च शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण-सा लग गया है. यहां शिक्षा व्यवस्था मात्र नामांकन तक सिमट कर रह गयी है. संसाधन व शिक्षक अभाव का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ा रह है. यहां नौवीं व दसवीं कक्षा में 850 छात्र-छात्राएं हैं, जबकि प्लस टू में 210 सेकेंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं हैं. फस्ट सेमेस्टर के लिए आवेदन पत्र लिया जा रहा है. हेडमास्टर देवता नंद दुबे ने बताया हाइस्कूल में हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित तथा शारीरिक शिक्षा के शिक्षक नहीं हंै. इंटर के लिए भूगोल, अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, राष्ट्रभाषा, गणित, खेलकूद, शिक्षक नदारद हंै. स्कूल में बाउंड्री नहीं है. पेयजल सुविधा के रूप में मात्र एक चापाकल है. चपरासी दो की जगह एक है. जर्जर पुराना भवन सांप, बिच्छुओं का बसेरा बना है. इस सूरत में पढ़ाई पूरी करने के लिए कोचिंग व ट्यूशन छात्र-छात्राओं का सहारा बना है. नामांकन के अनुपात में शिक्षक की समस्या तमाम हाइस्कूल व अपग्रेड उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में है. खासतौर पर सिरसा स्थित उक्त विद्यालय पुराना होते हुए संसाधन व शिक्षक अभाव में बदहाली का दंश झेल रहा है.
BREAKING NEWS
एक ऐसा हाइस्कूल जहां नहीं है शिक्षक
कोचिंग व ट्यूशन के सहारे हैं छात्र-छात्राएंफोटो-5संवाददाता, बैकुंठपुरप्रखंड के अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में भवन की कमी है. कई विषयों के शिक्षक भी नहीं हंै. यहां बच्चों की पढ़ाई समस्या बन गयी है. उच्च शिक्षा व्यवस्था पर ग्रहण-सा लग गया है. यहां शिक्षा व्यवस्था मात्र नामांकन तक सिमट कर रह गयी है. संसाधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement