गोपालगंज. स्थानीय थाने के सफियाबाद गांव निवासी बीएसएफ-20 बटालियन के एएसआइ रामेश्वर कुमार सिंह उर्फ महेश्वर का निधन हार्ट अटैक होने से मंगलवार की सुबह हो गया है. परिजनों को सीनियर कांस्टेबुल मनोज कुमार के साथ घर भेजा गया है. वर्ष 1988 से देश सेवा में जुड़े सैनिक का पार्थिव शरीर सेना द्वारा थाने पर लाया गया.
उनकी सेवा अभी 16 वर्ष शेष थी. घर में बूढ़ी मां देव कुमारी देवी, पत्नी जयंती देवी, बेटी प्रियंका व पुत्र नितेश का रोतेे-रोते बुरा हाल है. बड़ा बेटा कोटा में मेडिकल की तैयारी छोड़ कर घर आ रहा है. ज्येष्ठ पुत्र के आने पर गुरुवार को सैनिक सलामी देकर मुखाग्नि के साथ दाह- संस्कार किया जायेगा. बड़ा बेटा मनीष के इंतजार में तमाम लोग हंै.