Advertisement
शॉट सर्किट से लगी आग में तीन घर जले
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा काजियाना मोहम्मद वार्ड पांच में घर में लगी बिजली से शार्ट सर्किट के दौरान लगी आग से चार घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार हुए अगिAकांड में मो मुतरुजा, मो कैसर, रौशन एवं विधवा हलीमा का घर जला जिसमें लाखों की परिसंपत्ति जलकर राख हो गये. […]
बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा काजियाना मोहम्मद वार्ड पांच में घर में लगी बिजली से शार्ट सर्किट के दौरान लगी आग से चार घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार हुए अगिAकांड में मो मुतरुजा, मो कैसर, रौशन एवं विधवा हलीमा का घर जला जिसमें लाखों की परिसंपत्ति जलकर राख हो गये.
स्थानीय लोगों एवं अगिAशामक दस्ता के सहयोग से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे अधिक क्षति हलीमा का ही हुआ है क्यों घर बंद कर आज ही कहीं चली गयी है. इसके कारण उसकी घर से कुछ निकल नहीं पाया. वैसे सबों के तन पर वस्त्र छोड़ कुछ नहीं बचा है. इस संबंध में पूछने पर सीओ अल्पना कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शीघ्र उचित सहायता दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement