गोपालगंज : लालू को कठपुतली बना कर नीतीश कुमार बिहार को लूटना चाहते हैं. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सोनिया गांधी को कठपुतली बना मनमोहन सिंह ने देश को लूटने का काम किया, उसी तरह नीतीश भी लालू को कठपुतली बना लूटने की योजना बना रखे हैं.
बिहार की जनता कभी सफल नहीं होने देगी. जनता चाहती है कि बिहार का विकास हो और यह भी पता है कि भाजपा के शासनकाल में ही बिहार का विकास और सुशासन की गारंटी मिल सकती है. जब से सत्ता से भाजपा अलग हुई है राज्य में भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था एवं अपराध चरम पर है.
यहां तक की सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने अध्यक्ष पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी बेटी को आइजीएमएस में नौकरी दिला दी. जब फर्जीवाड़े की आवाज भाजपा के द्वारा उठायी गयी, तो इस्तीफा देना पड़ा. राज्य सरकार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को विकास, काम व कानून-व्यवस्था की कोई चिंता नहीं है. इस मौके पर सांसद जनक राम, विधायक सुबाष सिंह, आदित्य नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष ब्रrानंद राय, मनीष किशोर नारायण, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.