Advertisement
डायरिया से सात बीमार
गोपालगंज : तापमान बढ़ने के साथ डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गये हैं. उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. इनमें पांच बच्चियां भी हैं, जिनमें दो की हालत […]
गोपालगंज : तापमान बढ़ने के साथ डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. नगर थाना क्षेत्र के तिरविरवां गांव में डायरिया के प्रकोप से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गये हैं.
उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. इनमें पांच बच्चियां भी हैं, जिनमें दो की हालत चिंताजनक है. रविवार की सुबह तिरविरवां गांव में गुलाब मांझी की पुत्री बनिता कुमारी को पेट में दर्द और उल्टी हुई. देखते-ही-देखते चंद्रावती देवी, आशु कुमारी, लालमुनि कुमारी, रंजीत कुमार समेत परिवार के सात लोग बीमार हो गये. आसपास के लोगों ने सभी को सदर अस्पताल में पहुंचाया. डॉ अमर कुमार ने बताया कि मरीजों की स्थिति सामान्य है.
इधर, बैकुंठपुर प्रखंड के बामो गांव में सुनीता कुमार व रंभा देवी डायरिया से पीड़ित हैं. गम्हारी के मुन्ना कुमार को भी पीएचसी में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement