अंतरप्रांतीय घोड़ा रेस में बिहार का रहा दबदबासासामुसा में पहली बार आयोजित हुआ रेसइलाके के लोग रेस देखने के उमड़ पड़ेफोटो-19,20संवाददाता, सासामुसाकुचायकोट प्रखंड के सासामुसा (दाहा नदी का किनारा) शुक्रवार को इतिहास रच दिया. यहां पहली बार अंतरप्रांतीय स्तर पर घोड़ा रेस का आयोजन किया गया. घोड़ा रेस देखने के लिए इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चिलचिलाती धूप का परवाह किये बिना हजारों की संख्या में लोग शाम चार बजे पहुंच चुके थे. यूपी से लेकर बिहार तक के घुड़सवार घोड़ा लेकर इस प्रतियोगिता में लोग शामिल थे. प्रतियोगिता का शुभारंभ कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने किया. रेस में देवरिया के अंशु (घोड़ा) ने सबको पीछे छोड़ कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. पहला स्थान देवरिया के कोबिला गांव के शेर अली अंसारी के घोड़ा अंशु को प्राप्त हुआ. जबकि दूसरे स्थान पर सीवान के अमलोरी सरसर के रहने वाले प्रवीण सिंह का घोड़ा रहा, जबकि तीसरा स्थान कुचायकोट के भठवा गांव के रहने वाले सुनील पाठक को मिला. प्रथम स्थान पाने वाले को साइकिल, 51 सौ नकद तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय स्थान पाने वाले को 25 सौ रुपये नगद तथा तृतीय स्थान वाले को 11 सौ रुपये नकद तथा मेडल दिया गया. रेस का आयोजन सासामुसा के प्रमुख व्यवसायी ध्रुप देव प्रसाद गुप्ता, सोनू कुमार, चंदन कुमार, विनोदजी प्रसाद, पिं्रस सिंह, मुखिया योगेंद्र मांझी आदि ने किया था.
BREAKING NEWS
देवरिया के अंशु ने शील्ड पर जमाया कब्जा
अंतरप्रांतीय घोड़ा रेस में बिहार का रहा दबदबासासामुसा में पहली बार आयोजित हुआ रेसइलाके के लोग रेस देखने के उमड़ पड़ेफोटो-19,20संवाददाता, सासामुसाकुचायकोट प्रखंड के सासामुसा (दाहा नदी का किनारा) शुक्रवार को इतिहास रच दिया. यहां पहली बार अंतरप्रांतीय स्तर पर घोड़ा रेस का आयोजन किया गया. घोड़ा रेस देखने के लिए इलाके के लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement