पंचायत राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति को करनी थी बैठकमुखिया की अनुशंसा पर किसानों को मिलनी है फसल की क्षतिपूर्ति की राशिकिसानों के दावा पत्रों की जांच में जुटे रहे प्रखंड के अधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजफसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान पंचायत राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में पारित होने के बाद किसानों को मिलेगा. बैठक शुक्रवार की शाम तीन-चार बजे के बीच करनी थी. इसका निर्णय डीएम की बैठक में जिले भर से आये मुखियाओं ने लिया था. हैरत इस बात की है कि किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए अधिकांश पंचायतों ने कोरम पूरा करने का काम किया है. कई पंचायतों में तो बैठक की जानकारी तक किसानों को नहीं हुई यानी डीएम का आदेश पंचायतों तक आकर दम तोड़ दिया. मुखिया का कहना है कि अब तक फसल क्षतिपूर्ति का दावा करनेवालों किसानों के खेतों का भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण पंचायतों में निगरानी समिति की बैठक नहीं हो सकी. किसानों को उचित मुआवजा भी मिलना भी आवश्यक है. लेकिन बिना जांच-पड़ताल के बैठक कर दावा को पारित करना संभव नहीं है, जबकि कुछ पंचायतों ने बैठक की और उसका कोरम पूरा कर दिया. अधिकांश पंचायतों में किसानों को पता भी नहीं चला कि बैठक हुई या नहीं. गौसिया पंचायत के मुखिया राधा रमण मिश्र का कहना है कि पंचायत भर के किसानों के दावे की जांच करना एक दिन में संभव नहीं है. सुबह से खेतों की जांच की जा रही है. इसे समाप्त करने के बाद ही बैठक कर पारित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अधिकांश पंचायतों ने बैठक का कोरम पूरा किया
पंचायत राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति को करनी थी बैठकमुखिया की अनुशंसा पर किसानों को मिलनी है फसल की क्षतिपूर्ति की राशिकिसानों के दावा पत्रों की जांच में जुटे रहे प्रखंड के अधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजफसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान पंचायत राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में पारित होने के बाद किसानों को मिलेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement