सैरात की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर 400 लोगों पर नोटिस बाजार में आयात शुल्क को लेकर सीओ ने करायी थी नापी हथुआ. हथुआ बाजार में सैकड़ों लोगों के आशियाने टूटेंगे. सीओ कार्यालय से लगभग 400 लोगों पर नोटिस करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाजार के कुल 122 खेसरा की मापी सीओ कार्यालय द्वारा की गयी. जो सभी खेसरा सैरात की भूमि निकली है. सैरात की भूमि पर सरकारी व्यवसाय के दृष्टिकोण से दुकानें बनायी जाती हैं और उन्हें किराये पर दिया जाता है. लेकिन, चार पीढ़ी से लगभग 500 परिवारों का रोजगार बाजार की दुकान से चलती थी. लेकिन, आयात शुल्क को लेकर उपजे विवाद में सीओ कार्यालय द्वारा डीसीएलआर के आदेश पर करायी गयी. दुकानदारों का कहना था कि हथुआ की सभी जमीन सैरात की नहीं है इसलिए वे आयात शुल्क नहीं देंगे. जिसको लेकर डीएम को उन्होंने आवेदन देकर जांच करने की मांग की. डीसीएलआर के आदेश पर सीओ ने एक सप्ताह तक जमीन के कुल 122 खेसरा की भूमि की नापी करायी, जो सभी भूमि सैरात की निकल गयी. अब लगभग 400 लोगों पर नोटिस जारी किया जा रहा है. नोटिस मिलते ही अतिक्रमणकारी अपना पक्ष रखेंगे. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. आशियाने टूटने से लगभग 500 परिवार के 2000 सदस्य बेघर हो जायेंगे. क्या कहते हंै सीओहथुआ बाजार की भूमि सैरात की है. इसलिए लगभग 400 लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. सभी लोग सीओ कार्यालय में अपनी कागज दिखायेंगे. इसके बाद अवैध कब्जा हटाने को लेकर कार्रवाई शुरू की जायेगी. दिव्य राज गणेश, सीओ, हथुआ
BREAKING NEWS
हथुआ में सैकड़ों लोगों के टूटेंगे आशियाने! / असंपा
सैरात की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर 400 लोगों पर नोटिस बाजार में आयात शुल्क को लेकर सीओ ने करायी थी नापी हथुआ. हथुआ बाजार में सैकड़ों लोगों के आशियाने टूटेंगे. सीओ कार्यालय से लगभग 400 लोगों पर नोटिस करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बाजार के कुल 122 खेसरा की मापी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement