19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूफान ने ली महिला की जान

छात्रा समेत आठ घायल, सदर अस्पताल में भरती हर्ट अटैक से हुई मौत, घर में मचा कोहराम फोटो न. 10 संवाददाता. गोपालगंज तूफान के बाद मौत बन कर शनिवार को भूकंप आया. महिला और किसान की भूकंप के भय से जहां मौत हो गयी, वहीं छात्रा समेत आठ लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के […]

छात्रा समेत आठ घायल, सदर अस्पताल में भरती हर्ट अटैक से हुई मौत, घर में मचा कोहराम फोटो न. 10 संवाददाता. गोपालगंज तूफान के बाद मौत बन कर शनिवार को भूकंप आया. महिला और किसान की भूकंप के भय से जहां मौत हो गयी, वहीं छात्रा समेत आठ लोग घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृतकों में कुचायकोट थाने के करवतही गांव निवासी 45 वर्षीय किसान भोला पांडेय और सिधवलिया थाने के बरौर गांव निवासी राजेंद्र साह की पत्नी उमा देवी शामिल हैं. शुक्रवार की रात तेज आंधी-पानी के साथ तूफान आया. बखरौर गांव में राजेंद्र का खपड़पोस मकान क्षतिग्रस्त हो गया. बच्चों की जान बचा कर बाहर निकली उमा देवी को तूफान का भय और मकान की क्षति सहन नहीं हो सका. दिल का दौरा पड़ने से उमा की मौत हो गयी. दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौतगोपालगंज. शनिवार को आये भूकंप के झटके के दौरान कुचायकोट थाने के करवतही निवासी किसान भोला पांडेय अपने खेत में दौनी कर रहे थे. भूकंप का भय भोला पांडेय को बरदाश्त नहीं हुआ. खेत में ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. दूसरी तरफ विभिन्न इलाकों में भूकंप के दौरान छात्रा समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों में चौराव की खलीमा खातून, गौसिया वृति टोला की ज्ञांति कुमारी, सरेया मुहल्ले की मनीषा कुमारी, लक्षवार निवासी गजेंद्र कुमार आदि शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें