गोपालगंज . जिला पर्षद एवं पंचायत समिति में कार्यरत कार्यपालक सहायक हटाये जायेंगे. बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी भरत झा ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर कार्यपालक सहायकों से कार्य नहीं लिये जाने का निर्देश दिया गया है.
जिला पर्षद एवं पंचायत समिति के द्वारा डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायकों का चयन बेल्ट्रॉन के माध्यम से किया गया था. इन कार्यपालक सहायकों के पारिश्रमिक का भुगतान बीआरजीएफ योजना के क्षमता वर्धन से पूरा किया जाता था. इधर, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा क्षमता वर्धन घटक योजना में केंद्रीय सहायता को बंद कर दिया गया है.
ऐसी स्थिति में पंचायत राज विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने डीएम को पत्र भेज कर कार्यपालक सहायकों से कार्य नहीं लिये जाने का निर्देश दिया है.