20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कैमरा पुलिस की नजर में होगा

गोपालगंज : गोवा के एक शॉपिंग माल के चेंज रूम में खुफिया कैमरा मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा मामला पकड में आने के बाद जिले की पुलिस भी सतर्कता बरतना शुरू कर दी है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने शहर पुलिस को शापिंग माल में खुफिया कैमरा खोजने के लिए अभियान चलाने के […]

गोपालगंज : गोवा के एक शॉपिंग माल के चेंज रूम में खुफिया कैमरा मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा मामला पकड में आने के बाद जिले की पुलिस भी सतर्कता बरतना शुरू कर दी है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने शहर पुलिस को शापिंग माल में खुफिया कैमरा खोजने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.

यदि किसी शॉपिंग माल के चेंज रूम में कैमरा मिला तो माल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी. बार बार टोकने पर भी यदि कैमरा मिला तो थानेदार पर गाज गिरेगी. शापिंग माल, स्टोर्स व रेडीमेड कपडों की दुकानों पर बने चेंजरूम में खुफिया कैमरे की तलाश के लिए संबंधित क्षेत्र के थानेदारों के निर्देशन में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्टोर्स के प्रबंधन यदि ऐसा कर रहे हैं तो तत्काल प्रभाव से बंद कर दें.

यदि छापामार अभियान में किसी के यहां हिडेन कैमरा मिला तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि थानेदारों को भी आगाह किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र के मॉल,दुकानेा की चेकिंग करके व्यवस्थाएं दुरु स्त कराएं. यदि किसी ने शिकायत की और उसकी पुष्टि भी हो गई तो फिर थानेदार के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.एसपी ने बताया कि सोमवार से अभियान चलाकर तलाशी की जाएगी.शहर में महिला थानेदार को कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें