Advertisement
20 फीसदी ग्राहकों ने नहीं कराया डीबीटीएल
गोपालगंज : केंद्र सरकार ने एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी के लिए डीबीटीएल फॉर्म भरना अनिवार्य किया. इसके तहत गैस एजेंसियों को ग्राहकों का खाता लिंकअप कराने का निर्देश दिया. फॉर्म भरने के लिए जून तक अंतिम मौका दिया गया. अबतक 20 फीसदी ग्राहकों का सब्सिडी फॉर्म नहीं भरा जा सका. 80 प्रतिशत ग्राहकों ने सब्सिडी […]
गोपालगंज : केंद्र सरकार ने एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी के लिए डीबीटीएल फॉर्म भरना अनिवार्य किया. इसके तहत गैस एजेंसियों को ग्राहकों का खाता लिंकअप कराने का निर्देश दिया. फॉर्म भरने के लिए जून तक अंतिम मौका दिया गया. अबतक 20 फीसदी ग्राहकों का सब्सिडी फॉर्म नहीं भरा जा सका.
80 प्रतिशत ग्राहकों ने सब्सिडी के लिए फॉर्म भरे हैं. इनके खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जा रही है. जिन्होंने डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरा, उन्हें 725 रुपये में रसोई गैस उपलब्ध करायी जा रही है. एक अप्रैल से पहले 714 रुपये में ग्राहकों को रसोई गैस दी जा रही थी. इंडेन ऑयल के अधिकारियों की मानें, तो जून तक डीबीटीएल फॉर्म भरने पर ग्राहकों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
शाही गैस ने 87 प्रतिशत डीबीटीएल किया पूरा : शहर के काली स्थान रोड़ स्थित इंडेन गैस की शाही गैस सर्विस ने 87 प्रतिशत ग्राहकों का डीबीटीएल फॉर्म भरा है. यहां मात्र 13 फीसदी ग्राहकों का ही सब्सिडी के लिए फॉर्म नहीं भरा है. जिले में डीबीटीएल फॉर्म भरने में सबसे आगे इंडेन गैस की यह एजेंसी है.
35 हजार ग्राहकों ने नहीं भरे फॉर्म
राष्ट्रहित में दान में दे सकते हैं सब्सिडी
अगर आपकी इच्छा है कि सब्सिडी की रकम न लें. सब्सिडी की रकम राष्ट्रहित में देना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी गैस एजेंसी के कार्यालय में जाकर फॉर्म भरें. सब्सिडी नहीं लेने के लिए फॉर्म एजेंसी पर नि:शुल्क मिलेगा. बैंक से आपका कनेक्शन लिंकअप होगा. लेकिन, सब्सिडी की रकम खाते में नहीं आयेगी.
बोले गैस एजेंसी के प्रबंधक
इंडेन गैस कंपनी के नियमानुसार डीबीटीएल फॉर्म जमा करनेवाले ग्राहकों को सब्सिडी की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. जून तक ग्राहकों को डीबीटीएल भरने पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा. जून के बाद डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरने पर ग्राहकों को बगैर सब्सिडी गैस दी जायेगी.
प्रतीक परिमल, प्रबंधक, शाही इंडेन गैस एजेंसी
बोले सेल्स ऑफिसर
इंडेन एजेंसी के करीब 80 फीसदी ग्राहकों का डीबीटीएल फॉर्म जमा हो चुका है. 20 फीसदी ग्राहक ही बचे हैं, जिन्होंने डीबीटीएल फॉर्म जमा नहीं किये हैं. जून तक फार्म जमा करने के लिए अंतिम मौका है. वैसे ग्राहक जिन्होंने डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरा उनके खाते में सब्सिडी की रकम नहीं जायेगी.
दिलीप कुमार, क्षेत्रीय सेल्स ऑफिसर, इंडियन ऑयल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement