10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से फिर बाजार में आ जायेगा एक रुपये का नोट / फ्लायर

छोटी मुद्रा को दोबारा चलन मंे लाने का निर्णयएक रुपये का नोट लेने के लिए अभी से बढ़ी मांगसंवाददाता, गोपालगंजबीस साल बाद फिर एक रुपये का नोट छोटा-सा खूबसूरत नोट आपकी जेब में होगा. यह अप्रैल में बाजार में आ जायेगा. रिजर्व बैंक ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. बैंकों के करेंसी चेस्ट में […]

छोटी मुद्रा को दोबारा चलन मंे लाने का निर्णयएक रुपये का नोट लेने के लिए अभी से बढ़ी मांगसंवाददाता, गोपालगंजबीस साल बाद फिर एक रुपये का नोट छोटा-सा खूबसूरत नोट आपकी जेब में होगा. यह अप्रैल में बाजार में आ जायेगा. रिजर्व बैंक ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. बैंकों के करेंसी चेस्ट में पहली खेप में एक रुपये के नोट आने की उम्मीद है, जिसे एक अप्रैल से बाजारों में जारी किया जायेगा. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि 1994 में एक रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गयी थी. इस बार का नया नोट पुराने के मुकाबले बड़ा है. नोट बनाने में सौ प्रतिशत कॉटन का इस्तेमाल किया गया है. ऊपर भारत सरकार लिखा होगा. वाटरमार्क भी होगा, लेकिन उसमें सत्यमेव जयते नहीं दिखायी देगा. हां, अशोक की लाट जरूर होगी. पुराने नोट में नीली स्याही का इस्तेमाल ज्यादा था, लेकिन नये नोट गुलाबी और हरे रंग का होगा. इसमें एक रुपये के सिक्के का फोटो भी होगी. एक रुपये के पुराने नोट रिजर्व बैंक के बजाय भारत सरकार के मुद्रण केंद्र में ही छापा जा रहा है. उनके मुताबिक एक रुपये के नोट की छपाई महंगी होती है, लेकिन नकली नोट इसके न के बराबर बनते हैं. यही वजह है कि छोटी मुद्रा को दोबारा चलन में लाने की कवायद शुरू की गयी है. भारत सरकार के छपाई केंद्र में एक रुपये के नोट छापने का मकसद इसकी लागत कम करना है. स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि अब तक गोपालगंज के लिए आरबीआइ ने एक रुपये की करेंसी उपलब्ध नहीं कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें