Advertisement
व्रतियों ने दिया उदीयमान सूर्य को अर्घ
गोपालगंज : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ समाप्त हो गया. चार दिवसीय चैती छठ के चौथे दिन गुरुवार को अहले सुबह से ही घाटों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. लोग घंटों पूजा-अर्चना में तल्लीन रहे. गौरतलब है कि सोमवार को नहाय-खाय के साथ चैती […]
गोपालगंज : उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ समाप्त हो गया. चार दिवसीय चैती छठ के चौथे दिन गुरुवार को अहले सुबह से ही घाटों पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. लोग घंटों पूजा-अर्चना में तल्लीन रहे. गौरतलब है कि सोमवार को नहाय-खाय के साथ चैती छठ महाव्रत का शुभारंभ हुआ.
मंगलवार को लोगों ने खरना किया तथा बुधवार को रंग-बिरंगे परिधान में व्रती एवं श्रद्धालु छठ के विभिन्न घाटों पर पहुंचे. बुधवार की शाम छठ घाट से लौटने के बाद भी रात पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा. मध्य रात्रि को घाटों पर जाकर श्रद्धालुओं ने कोसी भरने की रस्म अदा की. गुरुवार की सुबह से ही घाटों पर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो गया. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस बीच छठ घाट छठ मइया के गीत से गुलजार होते रहे. तेज गरमी के बावजूद दो दिनों तक उपवास रख कर व्रती कठिन तपस्या कर आस्था के पावन पर्व की भक्ति एवं नदी किनारे अर्घ देने के लिए खड़े होकर सूर्य के उदय होने का इंतजार करते रहे.
ज्योंही सूर्य की लालिमा ने लोगों को दिखाई दी, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अर्घ देने का कार्यक्रम शुरू हो गया. सूर्य को अर्घ अर्पित कर व्रती घर लौट गये.
प्रसाद के लिए उमड़ी रही भीड़ : गुरुवार को छठ पर्व के प्रति अपार आस्था एवं भक्ति छठ घाटों पर स्पष्ट दिख रही थी. व्रतियों के अलावा प्रसाद के लिए उन लोगों की भारी भीड़ छठ घाटों पर उमड़ पड़ी, जिनके घर किसी ने छठ व्रत नहीं किया है. छठ घाट पर ही अर्घ के समापन के बाद प्रसाद वितरण का कार्य जारी रहा. प्रसाद वितरण के साथ त्याग, आस्था और भक्ति का पावन महापर्व छठ समाप्त हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement