Advertisement
6.73 करोड़ की हुई आय
गोपालगंज : करोड़ों रुपये के कारोबार की प्रक्रिया शनिवार को उत्पादन विभाग ने पूरी कर ली. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराब दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी से की गयी. शनिवार को आंबेडकर भवन में डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित तथा अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में 10 बजे लॉटरी […]
गोपालगंज : करोड़ों रुपये के कारोबार की प्रक्रिया शनिवार को उत्पादन विभाग ने पूरी कर ली. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराब दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी से की गयी. शनिवार को आंबेडकर भवन में डीएम कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित तथा अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में 10 बजे लॉटरी व्यवस्था से दुकानों की बंदोबस्ती की शुरू हुई जो देर शाम तक कई चरणों में पूरी कर ली गयी.
जिले की135 दुकानों के लिए कुल 10 हजार 5 सौ 51 आवेदकों ने आवेदन दिया था. दस बजे के पहले ही आंबेडकर भवन के आसपास एवं अंदर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवान तैनात किये गये थे. बता दें कि गोपालगंज का स्थान शराब बिक्री में जहां अग्रणी रहा है, वहीं राजस्व का सबसे बड़ा श्रोता भी रहा है. बंदोबस्ती के लिए डाले गये आवेदन से ही 6.73 करोड़ रुपये की आय उत्पाद विभाग को पूर्व में ही हो चुकी है. बंदोबस्ती के दौरान देर शाम तक आंबेडकर चौक पर भीड़ उमड़ी रही.
कहीं जश्न, तो कहीं रही उदासी : शराब दुकान बंदोबस्ती को लेकर आवेदकों की भीड़ सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही. सभी आवेदक अपनी बारी और भाग्य का इंतजार करते रहे. लॉटरी के माध्यम से होनेवाले फैसले में जिनके नाम लॉटरी निकली उनके खेमे में जश्न रहा. वहीं, जिनके नाम लॉटरी नहीं निकली उनमें उदासी छायी रही. भाग्य और व्यवसाय के खेल में कइयों को लाखों का घाटा सहना पड़ा.
दुकानदारों की रही बल्ले-बल्ले : आंबेडकर चौक का इलाका शनिवार को लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रहा. यहां लक्जरी गाड़ियों और 20 हजार से अधिक लोगों का ताता लगा रहा. चौक के अलग शहर मे भारी भीड़ रही.
चौक -चौराहों पर भी सुरक्षा -व्यवस्था थी कड़ी
शराब बंदोबस्ती और मोटी रकम लेकर आनेवाले आवेदकों को देखते हुए चौक चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. शहर के प्रत्येक चौराहे पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. इसके अलावा शहर के सभी प्रवेश स्थलों पर तैनात पुलिस लोगों पर विशेष नगर रखी .
प्रतिमाह मिलेगा 4.60 करोड़ का राजस्व : उत्पाद विभाग को जिले की शराब दुकानों से प्रतिमाह 4.60 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति होगी.
जिले की 135 दुकानों की बंदोबस्ती के दौरान 4.60 करोड़ में हुई. शराब दुकानदारों को प्रति माह यह राशि उत्पादन विभाग में जमा करना होगा. वहीं इस वर्ष शराब दुकानों के लिये बंदोबस्ती की आवेदन बिक्री के दौरान 6.73 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement