असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटेगा प्रशासनप्रमुख स्थलों पर तैनात किये गये दंडाधिकारीअस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर लगी पाबंदीसंवाददाता, गोपालगंजहोली के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के बीच मनाये जाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया है. डीएम कृष्ण मोहन व एसपी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये हंै. उन्होंने संवेदनशील एवं प्रमुख स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. होली के मौके पर एक दूसरे पर कीचड़, गोबर एवं पेंट आदि फेंकनेवाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. होली के दिन मद्यपान किये जाने पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, अश्लील गाना गाये जाने, महिलाओं के साथ अभद्रता के साथ – साथ छेड़खानी की घटनाओं पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन के द्वारा चौक-चौराहों पर तैनात किये गये प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को शरारती तत्वों एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. होली को ले लगायी गयी निषेधाज्ञाहोली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. उन्होंने भादवि की धारा 144 का प्रयोग करते हुए अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. उन्होंने कहा है कि होली के दौरान पुलिस बल को छोड़ कर अन्य किसी भी तरह के व्यक्ति के द्वारा अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी गयी है. इस आदेश का उल्लंघन करनेवाले लोगों पर भादवि की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा पांच मार्च की सुबह से सात मार्च की संध्या तक प्रभावी रहेगी.
BREAKING NEWS
होली में अश्लील गाना व मद्यपान पर रहेगी रोक
असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटेगा प्रशासनप्रमुख स्थलों पर तैनात किये गये दंडाधिकारीअस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर लगी पाबंदीसंवाददाता, गोपालगंजहोली के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के बीच मनाये जाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रूप अपनाया है. डीएम कृष्ण मोहन व एसपी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कई आवश्यक निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement