10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गतिविधियों पर है पुलिस की नजर

गोपालगंज : जेल से बाहर आनेवाले शातिर अपराधियों की कुंडली पुलिस के पास बन रही है. अब इस दिशा में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों का इतिहास खंगाला जायेगा. साथ ही पहले की तरह उनकी निगरानी की जायेगी. वह घर पर रह रहे हैं अथवा नहीं, उनकी गतिविधियां क्या हैं, क्या जेल से बाहर आने […]

गोपालगंज : जेल से बाहर आनेवाले शातिर अपराधियों की कुंडली पुलिस के पास बन रही है. अब इस दिशा में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों का इतिहास खंगाला जायेगा. साथ ही पहले की तरह उनकी निगरानी की जायेगी. वह घर पर रह रहे हैं अथवा नहीं, उनकी गतिविधियां क्या हैं, क्या जेल से बाहर आने के बाद पुन: अपराध की दुनिया को संचालित तो नहीं कर रहे हैं.
अगर ऐसा है, तो तत्काल पुलिस उन पर न सिर्फ कार्रवाई करेगी, बल्कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत सीसीए लगाने की कार्रवाई की जायेगी. इस पर पूरी गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखी जायेगी.
थाने के रजिस्टर होंगे अपटेड
ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है, जिनकी हिस्ट्रीशीट खुलेगी. इस सूची के लिए दो दर्जन से अधिक अपराधियों की पहचान की गयी है. इनमें कुछ ऐसे अपराधियों के भी नाम हैं, जो इस समय जेल की सलाखों के पीछे हैं. हिस्ट्रीशीट खोलने की यह कार्रवाई अब सिर्फ कागजी खानापूर्ति नहीं होगी. पहले की तरह अब उनकी निगरानी भी की जायेगी. वह क्या है, क्या कर रहा है, पूरा हिसाब-किताब रखा जायेगा. इसी क्रम में सक्रिय अपराधियों की थानेवार सूची भी तैयार की जायेगी. सर्किल अफसर की देख-रेख में बननेवाली इस सूची में शामिल अपराधियों की भी गतिविधियों की बाबत थाने के रजिस्टर को अपटेड किया जायेगा.
जमानतदारों का भी होगा सत्यापन
सक्रिय अपराधियों के जमानतदारों की भी खोज-खबर ली जायेगी. उनका सत्यापन किया जायेगा. चूंकि कई जगह फर्जी जमानतदारों का मामला सामने पहले आ चुका है. इसलिए सक्रिय अपराधियों के जमानतदारों छानबीन की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर जमानतदार पर भी कार्रवार्ई हो सकती है.
पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें