10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 शौचालयों का होगा निर्माण

-विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी गयी राशिसंवाददाता, गोपालगंजजिले के विभिन्न 25 विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए 90 प्रतिशत राशि संबंधित विद्यालय शिक्षा समिति के खातों में भेज दी गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने दी. उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य सभी प्रधानाध्यापक समयसीमा के […]

-विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजी गयी राशिसंवाददाता, गोपालगंजजिले के विभिन्न 25 विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए 90 प्रतिशत राशि संबंधित विद्यालय शिक्षा समिति के खातों में भेज दी गयी है. इसकी जानकारी डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने दी. उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य सभी प्रधानाध्यापक समयसीमा के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे.जहां बनेंगे शौचालयप्रखंड विद्यालयों का नामबरौली- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिसई, मध्य विद्यालय, माड़नपुर, मध्य विद्यालय, हलुआड़ पीपराकुचायकोट- मध्य विद्यालय, मेला, प्राथमिक विद्यालय, कल्याणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पडरिया, प्राथमिक विद्यालय, मझौलिया, प्राथमिक विद्यालय, धरमकाता, मध्य विद्यालय कन्या, धनौतीउचकागांव – प्राथमिक विद्यालय हरिजन मीरगंज,उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरनाफुलवरिया- नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, त्रिदहां कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय, कंठी बथुआहथुआ – प्राथमिक विद्यालय, सोहागपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बड़ा जिगना (पूरब टोला), प्राथमिक विद्यालय, हथुआ बुजुर्गबैकुंठपुर – उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या, दुबौलीभोरे – प्राथमिक विद्यालय घोरथा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रतनपुराविजयीपुर – नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, गोइताटोला घाट बढ़ौरागोपालगंज – मध्य विद्यालय, अरारपंचदेवरी – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महुअवामांझा – उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पैठानपट्टी एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें