-हरित चादर योजना खेतों मे फैलायेगी हरियाली-मूंग और ढैचे की बोआई की तैयारी में विभाग -एक माह के भीतर बंटेगा बीच-किसानों का हो रहा रजिस्ट्रेशनफोटो न.6संवाददाता, गोपालगंजआवश्यक नेत्रजन उपलब्ध करा कर खेतों में हरियाली फैलाने के लिए हरित चादर योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी जिला कृषि विभाग ने शुरू कर दी है. इस योजना से किसानों को दाल तथा जलावन जहां प्राप्त होगा, वहीं धरती नाइट्रोजन से परिपूर्ण होगी. इससे किसी फसल को बाधा भी नहीं पहुंचने वाली है. इस योजना के तहत मूंग और ढैंचे की खेती की जानी है. इसके लिए जिला कृषि विभाग ने किसानों के सर्वे और रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है. विभाग की मानी जाये, तो एक माह के भीतर बीज वितरित कर दिया जायेगा. इस बार इसके लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है, बल्कि उन सभी किसानों को बीज मिलेगा, जो इच्छुक हैं.क्या हैं योजना का लाभ-किसानों को मिलेगा दलहन व जलावन -खेतों की बढ़ेगी उर्वरा शक्ति-धरती की क्षारियता घटेगी व नाइट्रोजन बढ़ेगा -अन्य फसलों मे खाद की आवश्यकता होगी कम-नि:शुल्क मिलेगा बीज-किसी निर्धारित फसल को बाधा नहीं-मार्च के प्रथम सप्ताह में होगा बीज वितरण क्या कहते हैं कृषि पदाधिकारीहरित चादर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य जारी है. जो भी किसान अपनी आवश्यकता बताता है, उन्हें बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इस बार सब कार्य समयानुसार होगा. डॉ रवींद्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी
BREAKING NEWS
किसानों को दाल, धरती को मिलेगा नाइट्रोजन
-हरित चादर योजना खेतों मे फैलायेगी हरियाली-मूंग और ढैचे की बोआई की तैयारी में विभाग -एक माह के भीतर बंटेगा बीच-किसानों का हो रहा रजिस्ट्रेशनफोटो न.6संवाददाता, गोपालगंजआवश्यक नेत्रजन उपलब्ध करा कर खेतों में हरियाली फैलाने के लिए हरित चादर योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी जिला कृषि विभाग ने शुरू कर दी है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement