13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का गैंग हर दिन लूट रहे यात्रियों को

रेल पुलिस के लिए चुनौती बना भोली गैंगगैंग की 18 लुटेरों की सूची भेजी गयी थानों मेंसंवाददाता, गोपालगंज ट्रेन में यात्रा के दौरान भोली सूरत और उनकी अदाओं पर फिदा हुए कि आप गये! ट्रेनों में इन दिनों महिला लुटेरा गैंग सक्रिय है. वह अपनी अदा से यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम […]

रेल पुलिस के लिए चुनौती बना भोली गैंगगैंग की 18 लुटेरों की सूची भेजी गयी थानों मेंसंवाददाता, गोपालगंज ट्रेन में यात्रा के दौरान भोली सूरत और उनकी अदाओं पर फिदा हुए कि आप गये! ट्रेनों में इन दिनों महिला लुटेरा गैंग सक्रिय है. वह अपनी अदा से यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं. गैंग में शामिल भोली और सीमा के कारनामे ने जीआरपी की नींद हराम कर दी है. जीआरपी ने दोनों महिला लुटेरों को गैंगस्टर एक्ट में निरु द्ध किया है. दोनों कुख्यात महिलाओं सहित गैंग की अन्य 18 महिला लुटेरों की सूची सभी थानों में भेज दी गयी है. जीआरपी की जांच में यह बात सामने आयी कि महिलाएं अपराधी गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, गोरखपुर, थावे, छपरा, सीवान, स्टेशनों से ट्रेन में सवार होकर यात्रियों को अपना शिकार बनाती हैं. जीआरपी ने महिला अपराधियों की निगरानी के लिए महिला पुलिसकर्मियों को लगाया है. महीने में 42 यात्री हुए शिकारगोरखपुर, सीवान, थावे, छपरा रेलखंड पर कहीं-न-कहीं यात्री इस गैंग के शिकार हो जाते हैं. महीने में 42 लोगों को नशा खिलानेवाले इस गैंग के द्वारा यात्रियों को अपना शिकार बनाया गया है. इनमें अधिकतर का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. सात ऐसे पीडि़त यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजना पड़ा. ऐसे बनाती हैं यात्रियों को शिकारट्रेनों में यात्रियों से बातचीत के दौरान नजदीक पहुंच जाती हैबातों-बातों में पर्स व अन्य जरूरी सामान पार कर देती हैंमहिलाएं यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करके वारदात को अंजाम देती हैंचाय, पानी, बिस्कुट में नशीला पदार्थ पिला कर लूट लेती हैंकुछ महिलाएं गिरोह बना कर चलती हैं. महिला यात्रियों को बातों में उलझाती हैंएक साथी महिला यात्री का सामान लेकर चंपत हो जाती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें