Advertisement
मोबाइल पर लगाया दो लाख 52 हजार का चूना
धंधेबाजों ने दिया था 25 लाख जीतने का झांसा हथुआ : मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के एक युवक को मोबाइल पर कॉल कर के एवं लकी कूपन में 25 लाख जीतने का झांसा देकर दो लाख 52 हजार रुपये का चूना लगाया. युवक गांव के सुकई साह का पुत्र प्रभु कुमार है. धंधेबाजों ने […]
धंधेबाजों ने दिया था 25 लाख जीतने का झांसा
हथुआ : मीरगंज थाने के कालोपट्टी गांव के एक युवक को मोबाइल पर कॉल कर के एवं लकी कूपन में 25 लाख जीतने का झांसा देकर दो लाख 52 हजार रुपये का चूना लगाया. युवक गांव के सुकई साह का पुत्र प्रभु कुमार है.
धंधेबाजों ने उसे अपनी बातों में फंसा कर कोलकाता, ओड़िशा एवं केरल के कई बैंक अकाउंट में किस्तों में राशि जमा करवायी. धंधेबाजों ने युवक को इनाम के बारे में किसी को नहीं बताने एवं अपना मोबाइल किसी को देने के लिए मना किया था.
बाद में युवक के चाचा को घटना की जानकारी तब मिली, जब युवक अस्सी हजार रुपये की एक और किस्त जमा करने जा रहा था. चाचा गोपेश्वर साह ने युवक को फटकार लगाते हुए इस तरह के फर्जीवाड़े की जानकारी दी.
तब जाकर युवक को अपने लूटे जाने का एहसास हुआ. दिलचस्प बात यह है कि युवक ने पांच प्रतिशत ब्याज पर सभी रकम लेकर धंधेबाजों के एकाउंट में डलवाया था. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने मीरगंज थाने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने साइबर क्राइम शाखा पटना में रिपोर्ट करने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement